धनबाद: जिला में कुसुंडा क्षेत्र के ऐना फायर प्रोजेक्ट आरके माइनिंग कोल डंप में शनिवार को कोयला चुनने के दौरान हादसा हुआ (Illegal coal theft in Dhanbad) है. यहां पर गर्म ओबी की चपेट में आने से चार युवक बुरी तरह से झुलस गए. आनन-फानन में उनके साथियों ने पहले युवकों को झरिया के एक निजी अस्पताल ले गए. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए सभी को धनबाद रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें- Firing in Dhanbad: कोयला तस्करों ने की सीआईएसएफ पर पत्थरबाजी, बचाव में जवानों ने की 15-20 राउंड फायरिंग
कोल डंप से अवैध कोयला चोरी के दौरान हादसा में सभी चोर आग से झुलसे (thieves scorched with fire in Dhanbad) हैं. घटना के बाद कोल डंप यार्ड में चीख-पुकार और भगदड़ मच गयी. चीख-पुकार के बाद कुछ अन्य साथियों ने हिम्मत जुटाकर सभी को गर्म ओबी से किसी तरह बाहर निकाला और उसके बाद सभी को झरिया के एक निजी अस्पताल ले गए. जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद में भेज दिया गया. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घायलों में शिमलाबहाल बस्ती का 22 वर्षीय सनी कुमार, 20 वर्षीय शाहबाज, 35 वर्षीय मुस्तकीम और एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़का भी शामिल है. इस घटना की सूचना पाकर सभी के परिजन अस्पताल पहुंचे. इस घटना के बाद कोयला चोरों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, अवैध कोयला चोरी का मामला होने की वजह से इस घटना में जख्मी हुए चारों युवक और उनके परिवार वाले कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं और ना ही किसी तरह की शिकायत कर रहे हैं.
यहां बता दें कि आरके माइनिंग के ऐना परियोजना में रोजाना दर्जनों की संख्या में लोग अवैध रूप से कोयला चुनने के लिए पहुंचते हैं. यहां से भारी मात्रा में कोयला चोरी होती है. शनिवार देर शाम को भी कोयला चुनने के लिए कुछ लोग ऐना कोल डंप में पहुंचे (steal from mining coal dump in Dhanbad) थे. वहीं पर डंप के गर्म ओबी और कोयला मिश्रित ढेर पड़ा हुआ था. कोयला चोरों को गर्म ओबी का एहसास नहीं हुआ और वो ओबी पर चढ़कर कोयला चुनने लगे. इसी बीच उनके भार से ओबी धंस गया, जिससे गर्म ओबी की चपेट ये चारों लोग आ गए. जबकि बाकी लोग इस घटना के बाद वहां से भाग निकले.