धनबाद: जिले के भूली-ए मारवाड़ी ब्लॉक स्थित चंदन इलेक्ट्रिक दूकान से चोरी की घटना सामने आई है. चोरों ने शनिवार रात दुकान की लोहे की शीट काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें-लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टरों ने जताई चिंता, कहा- केवल 25 प्रतिशत काम कर रही है किडनी
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पीड़ित दुकानदार चंदन कुमार ने बताया कि वो शनिवार रात को दुकान बंद कर घर चले गए थे. सुबह स्थानीय लोगों ने फोन कर मामले की सूचना दी. उसके बाद वह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान के पीछे के लोहे की शीट को चोरों ने काटकर दुकान में रखे मोटर, तार, पंखा सहित कुछ अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण ले भागे. दुकानदार के अनुसार, करीब 60 हजार की संपत्ति की चोरी हुई है.