धनबाद: बाघमारा प्रखंड के तेलमच्चो स्थित दामोदर नदी में नहाने के दौरान एक किशोर पानी की तेज बहाव में बह गया. उसकी पहचान कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत निचितपुर के 13 वर्षीय पप्पू कुमार के रूप में की गई है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पप्पू अपने तीन रिश्तेदारों के साथ दामोदर नदी में नहाने गया था. नहाने के बाद पप्पू एक पत्थर पर खड़े होकर कपड़े बदल रहा था, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और पानी की तेज बहाव में बहते हुए कुछ दूर चला गया. साथ में नहाने गए पप्पू के साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे.
ये भी पढ़ें- पत्थलगड़ी समर्थक का शव मिलने के बाद एसपी का बयान, कहा- मृतक का आंदोलन से कोई लेना देना नहीं
स्थानीय लोगों और परिजनों को इसकी सूचना जैसे ही मिली, सभी ने नदी में युवक खोजने की कोशिश की, लेकिन अभी तक किशोर का कोई पता नहीं चल पाया है. इधर, घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. महुदा थाना पुलिस फिलहाल किशोर की तलाश कर रही है.