ETV Bharat / state

आईआईटी आईएसएम धनबाद में स्वच्छता ही सेवा अभियानः झाड़ू थाम प्रोफेसर्स और छात्रों ने की साफ-सफाई, स्वच्छता का लिया संकल्प - ईटीवी भारत न्यूज

आईआईटी आईएसएम धनबाद में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत प्रोफेसर और स्टूडेंट्स ने कैंपस की सफाई की. इसके साथ ही आईआईटी आईएसएम के निदेशक ने अगले 100 दिन तक के लिए स्वच्छता का संकल्प लिया. Swachhata Hi Seva Abhiyan at IIT ISM Dhanbad.

Swachhata Hi Seva Abhiyan at IIT ISM Dhanbad Professors and students cleaned Campus
आईआईटी आईएसएम धनबाद में स्वच्छता ही सेवा अभियान
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 1, 2023, 1:38 PM IST

आईआईटी आईएसएम धनबाद में स्वच्छता ही सेवा अभियान

धनबादः आईआईटी आईएसएम मुख्य रूप से इंजीनियरिंग के लिए जानी जाती है लेकिन आज यहां के छात्र और प्रोफेसर्स हाथों में झाड़ू लिए नजर आए. 1 तारीख 1 घंटा कार्यक्रम के तहत आईआईटी आईएसएम धनबाद के द्वारा रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया.

इसे भी पढ़ें- पाकुड़ में चलाया गया स्वच्छता अभियान, सरकारी कर्मचारी और स्थानीय लोगों ने लिया हिस्सा

इस अभियान में आईआईटी आईएसएम के निदेशक प्रोफेसर जेके पटनायक, उपनिदेशक प्रोफेसर धीरज कुमार के साथ सभी फैकल्टी मेंबर्स शामिल हुए. इसके साथ ही यहां पढ़ रहे करीब 400 से 500 छात्र-छात्राएं इस अभियान से जुड़कर कैंपस की सफाई की. यह स्वच्छता अभियान आईआईटी आईएसएम कैंपस से शुरू होकर पुलिस लाइन सब्जी मार्केट तक चली. इस दौरान सड़कों पर फैले कूड़े कचरे को उठाकर नगर निगम के गाड़ियों की मदद से उचित स्थान पर डंप किया गया.

आईआईटी आईएसएम के निदेशक प्रोफेसर डॉ. जेके पटनायक ने बताया कि आज से हम अगले 100 दिन तक के लिए स्वच्छता संकल्प ले रहे हैं. इन 100 दिन में हम अपने शहर और अपने कैंपस को स्वच्छ रखने का हरसंभव प्रयास करेंगे. इस स्वच्छता संकल्प में हमारे प्रोफेसर्स सभी को इसमें जोड़े रखेंगे और यही हमारा स्वास्थ्य संकल्प भी होगा.

वहीं आईआईटी आईएसएम के उपनिदेशक प्रोफेसर डॉ. धीरज कुमार ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा एक मुहिम चलाया गया है. जिसमें 1 तारीख 1 घंटा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत 1 अक्टूबर रविवार को इस मुहिम की शुरआत की गई है. जिसमें आईआईटी आईएसएम धनबाद के कैंपस से लेकर शहर के पुलिस लाइन सब्जी मार्केट तक यह अभियान चलाया गया. स्वच्छता अभियान के तहत आसपास फैली गंदगी की सफाई कर उन्हें हटाया जा रहा है.

आईआईटी आईएसएम धनबाद में स्वच्छता ही सेवा अभियान

धनबादः आईआईटी आईएसएम मुख्य रूप से इंजीनियरिंग के लिए जानी जाती है लेकिन आज यहां के छात्र और प्रोफेसर्स हाथों में झाड़ू लिए नजर आए. 1 तारीख 1 घंटा कार्यक्रम के तहत आईआईटी आईएसएम धनबाद के द्वारा रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया.

इसे भी पढ़ें- पाकुड़ में चलाया गया स्वच्छता अभियान, सरकारी कर्मचारी और स्थानीय लोगों ने लिया हिस्सा

इस अभियान में आईआईटी आईएसएम के निदेशक प्रोफेसर जेके पटनायक, उपनिदेशक प्रोफेसर धीरज कुमार के साथ सभी फैकल्टी मेंबर्स शामिल हुए. इसके साथ ही यहां पढ़ रहे करीब 400 से 500 छात्र-छात्राएं इस अभियान से जुड़कर कैंपस की सफाई की. यह स्वच्छता अभियान आईआईटी आईएसएम कैंपस से शुरू होकर पुलिस लाइन सब्जी मार्केट तक चली. इस दौरान सड़कों पर फैले कूड़े कचरे को उठाकर नगर निगम के गाड़ियों की मदद से उचित स्थान पर डंप किया गया.

आईआईटी आईएसएम के निदेशक प्रोफेसर डॉ. जेके पटनायक ने बताया कि आज से हम अगले 100 दिन तक के लिए स्वच्छता संकल्प ले रहे हैं. इन 100 दिन में हम अपने शहर और अपने कैंपस को स्वच्छ रखने का हरसंभव प्रयास करेंगे. इस स्वच्छता संकल्प में हमारे प्रोफेसर्स सभी को इसमें जोड़े रखेंगे और यही हमारा स्वास्थ्य संकल्प भी होगा.

वहीं आईआईटी आईएसएम के उपनिदेशक प्रोफेसर डॉ. धीरज कुमार ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा एक मुहिम चलाया गया है. जिसमें 1 तारीख 1 घंटा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत 1 अक्टूबर रविवार को इस मुहिम की शुरआत की गई है. जिसमें आईआईटी आईएसएम धनबाद के कैंपस से लेकर शहर के पुलिस लाइन सब्जी मार्केट तक यह अभियान चलाया गया. स्वच्छता अभियान के तहत आसपास फैली गंदगी की सफाई कर उन्हें हटाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.