धनबादः बीजेपी से गिरिडीह के सांसद रविंद्र पांडेय और बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक आपस में भींड़ गए. रविवार को एलेप्पी एक्सप्रेस ट्रेन को बंद पड़ी डीसी रेल लाइन पर कतरास स्टेशन के सांसद पीएन सिंह, विधायक ढुल्लू महतो, सांसद रविंद्र पांडेय और डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसी कार्यक्रम में कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. बाद में विधायक और सांसद के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ.
सांसद रविंद्र पांडेय के संबोधन के दौरान भी ढुल्लू महतो के समर्थक ढुल्लू महतो जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. रविंद्र पांडेय ने मंच से ही ढुल्लू महतो के समर्थकों को समझाते हुए कहा कि शांत रहिए इसे राजनीतिक अखाड़ा मत बनाइए. कुछ बात होने पर हम सब एक है. विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि जोश खरोश में यह सब हुआ है, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए.
ये भी पढ़ें-दिलचस्प होगी धनबाद लोकसभा चुनाव की जंग, सिंह मेंशन के नए युवराज ने किया शक्ति प्रदर्शन
बता दें कि कुछ महीने पहले बीजेपी बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो और गिरिडीह सांसद की जुबानी जंग मीडिया में सुर्खियों में रही थी. दोनों के बीच रार इतनी बढ़ी थी कि प्रदेश नेतृत्व को हस्तक्षेप करना पड़ा था.