धनबाद: जिले में एक जोरदार आवाज के साथ भूधसान की घटना घटी है. जिसके कारण भूधसान स्थल पर बड़ा सा गोफ बन गया है. घटना गोधर 6 नंबर पर घटी है. बता दें कि भूधसान वाली जगह से लगातार जहरीली गैस का रिसाव लगातार हो रहा था. जिसके बाद अचानक आज तेज आवाज के साथ जमीन धंसा है.
यह भी पढ़ें: Dhanbad News: बीसीसीएल की हैवी ब्लास्टिंग से हिलने लगी घरें, गुस्साए लोगों ने परियोजना का काम कराया बंद
घटना से स्थानीय लोगों मे दहशत का माहौल है. पूरी घटना की जानकारी बीसीसीएल प्रबंधन को दी गई. जिसके बाद बीसीसीएल प्रबंधन के अधिकारी मौके पर भूधसान स्थल की भराई करने पहुंचे. लेकिन स्थानीय लोगो ने भूधसान स्थल की भराई करने से उन अधिकारियों को रोक दिया. लोग इस घटना से आक्रोशित हैं. घटना स्थल के आस पास करीब 20 हजार की आबादी निवास करती है, इस घटना से बड़ी आबादी के लोगों मे भय का माहौल है.
'बीसीसीएल को लोगों की कोई चिंता नहीं': स्थानीय लोगों का कहना है कि बीसीसीएल को लोगों के जान की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से इस स्थान से गैस का रिसाव हो रहा है. लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसी का नतीजा है कि आज अचानक तेज आवाज के साथ भूधसान की घटना घटी है. लोगों का कहना है कि इस गैस रिसाव का बीसीसीएल प्रबंधन पहले लेकर स्थायी समाधान करने का उपाय करे. तभी गोफ की भराई करने दी जाएगी. उनका कहना है कि गैस रिसाव से लोगों में बीमारी फैल रही है. इसका जल्द समाधान करने की जरूरत है. लोगों ने कहा कि है अगर इसका उपाय नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे.