धनबाद: सीबीएसई दसवीं का परिणाम बुधवार को आ गया है. लंबे समय के इंतजार के बाद परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों में इसको लेकर खुशी देखी गई. दसवीं परीक्षा में बाघमारा के डुमरा में रहने वाले सुजल साव का परिणाम भी अच्छा रहा. बाघमारा डुमरा निवासी पत्रकार शंकर प्रसाद साव के छोटे पुत्र सुजल भारती ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर श्यामडीह में सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
ये भी पढ़ें: सीबीएसई ने जारी किया दसवीं का परीक्षा परिणाम
उसे गणित में 99, साइंस में 97, अंग्रेजी में 94 कंप्यूटर में 94, हिंदी में 91 और सोशल साइंस में 91 अंक मिले हैं. सुजल के अच्छे परीक्षा परिणाम आने से सभी घर वाले खुश हैं. सुजल ने बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहता है. सोशल मीडिया से दूर रहता है. सुजल युवा वर्ग को संदेश देना चाहता है कि सोशल मीडिया से दूर रहकर पढ़ाई पर ध्यान दें. मां ललिता कुमारी साव आंगनबाड़ी सेविका है. बड़े भाई रोहित भारती आईआईटी की तैयारी कर रहा है. सुजल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, दादा धनु लाल महतो, बड़े भाई और गुरूजनो को दिया है.
इस साल 91.46% छात्र हुए पास
बता दें कि लंबे इंतजार के बाद सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने कक्षा 10वीं के रिजल्ट की घोषणा बुधवार को कर दी है. जो छात्र- छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जाकर अपने स्कोर देख सकते हैं. इस साल 91.46% छात्र हुए पास हुए हैं. जिसमें 93.31% लड़कियां और 90.14% लड़के पास हुए हैं. अगर रीजन वाइज रिजल्ट की बात करें तो 12वीं की तरह 10वीं के रिजल्ट में भी पास प्रतिशत में त्रिवेंद्रम पहले स्थान पर रहा. साल 2019 की तुलना में इस साल पास प्रतिशत में मामूली उछाल आया है. इस साल पास प्रतिशत 0.36 फीसदी बढ़ा है. साल 2019 में 1761078 छात्रों ने परीक्षा दी थी, उसमें से 91.10 प्रतिशत कुल छात्र पास हुए थे. वहीं इस साल 1873015 छात्रों ने परीक्षा दी थी. उसमें से 91.46 प्रतिशत पास हुए हैं.