धनबादः झारखंड में चुनाव के तारीखों की घोषणा होने के साथ ही नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में बाघमारा के सुभाष राय पहले आजसू से पाला बदलते हुए झारखंड विकास मोर्चा में गए, लेकिन बाबूलाल मरांडी ने बाघमारा से अपने पुराने कार्यकर्ता संतोष महतो पर भरोसा जताते हुए टिकट दिया. इसके बाद सुभाष राय ने पार्टी छोड़ जदयू का दामन थामा लिया है. जदयू ने बाघमारा से सुभाष राय को अपना प्रत्याशी बनाया है.
जदयू से टिकट मिलने के बाद सुभाष राय ने बाघमारा से टिकट देने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ पार्टी अध्यक्ष ने उन्हें बाघमारा से प्रत्याशी बनाया उसपर वह खरा उतरेंगे. सुभाष राय ने कहा कि बाघमारा को विधायक ढुल्लू महतो के आतंक से मुक्त कराने का काम भी करेंगे.
ये भी पढ़ें- पलामू में बीच बाजार BJP नेता सहित दो लोगों की हत्या, नक्सलियों ने AK 47 से भूना
सुभाष राय ने कहा कि आजसू पार्टी में रहकर ढुल्लू महतो पर कार्रवाई करना संभव नहीं था. पार्टी साथ नहीं दे रही थी. बाबूलाल मरांडी के साफ छवि के बारे में सुनकर झारखंड विकास मोर्चा शामिल हुए थे, लेकिन बाबूलाल मरांडी बाहर से कुछ और अंदर से कुछ और निकले. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने टिकट का भरोसा दिया था, लेकिन उन्होंने धोखा देने का काम किया है. जिसके बाद जदयू ने भरोसा कर उन्हें प्रत्याशी बनाया है.