धनबाद: स्पेशल ट्रेनों की टिकटों की बुकिंग होने के साथ ही इसकी कालाबाजारी भी शुरू हो गई है. इसी क्रम में आरपीएफ की टीम ने जिले में एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया है.
टिकटों की बुकिंग शुरू होने के साथ ही आरपीएफ इंस्पेक्टर अविनाश करोसिया को टिकट की कालाबाजारी करने की सूचना मिली. इंस्पेक्टर ने भुदा रानी रोड में स्थित एक आवास पर छापेमारी की. इस दौरान सतीश कुमार पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया. दिल्ली की दो टिकट सतीश के पास से बरामद हुई हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड में 7 दिनों में 100 से अधिक आए कोरोना वायरस के नए केस, राज्य में मरीजों की संख्या हुई 303
वहीं, पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी पर्सनल आईडी पर टिकट लेकर दूसरों को बिक्री कर रहा था. पकड़ा गए सतीश नेहा स्टूडियो का मालिक है. रेलवे और आईआरसीटीसी के एजेंटों की आईडी से स्पेशल ट्रेनों की टिकट बुकिंग पर रेलवे की ओर से प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं, पर्सनल आईडी पर टिकट बुकिंग कर बिक्री करना कानून अपराध है.