धनबादः झारखंड के अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों एवं छात्रों को लाने के लिए सरकार स्पेशल ट्रेन एवं बसें चला रही है, लेकिन यूपी के बनारस के एक मदरसे में फंसे धनबाद के 18 छात्रों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. परिजनों द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लेकर जिले के डीसी को ट्वीटर के माध्यम से छात्रों को वापस लाने की गुहार लगाई है.
धनबाद के 18 छात्र यूपी के बनारस स्थित अरबिया इमदादिया मदरसे में तालीम हासिल करने गए थे, लेकिन लॉकडाउन की घोषणा के बाद सभी छात्र वहां फंसकर रह गए.
यह भी पढ़ेंः खुशखबरीः कोरोना से मुक्त हुआ बोकारो जिला, 9 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे
सभी छात्रों की उम्र 18 वर्ष कम है. इस संबंध में साजिद अंसारी ने उपायुक्त को आवेदन के माध्यम से छात्रों को वापस लाने की गुहार लगाई है. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर मामले की जानकारी देते हुए इस दिशा में सकारात्मक पहल करने की अपील की गई है. छात्रों के नहीं लौटने पर उनके अभिभावक काफी परेशान हैं.