ETV Bharat / state

कम नंबर मिलने से नाराज छात्रों ने आरओबी को किया जाम, स्कूल प्रबंधन और CBSE के खिलाफ नारेबाजी - धनबाद छात्र

कम मार्क्स मिलने से नाराज गुरु नानक पब्लिक स्कूल, होली चाइल्ड और संत मेरी डे स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने आरओबी को पूरी तरह से जाम करते हुए स्कूल प्रबंधन और सीबीएसई (CBSE) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

students in dhanbad jammed rob due to less marks in exam
धनबाद: कम नंबर मिलने से नाराज छात्रों ने आरओबी को किया जाम, स्कूल प्रबंधन और CBSE के खिलाफ नारेबाजी
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 7:43 PM IST

Updated : Aug 5, 2021, 8:23 PM IST

धनबाद: गुरुवार को जिले के गोमो में लोको बाजार के आरओबी पर कम मार्क्स मिलने से नाराज गुरु नानक पब्लिक स्कूल, होली चाइल्ड और संत मेरी डे स्कूल के छात्र-छात्राओं ने आरओबी को पूरी तरह जाम कर दिया. छात्रों ने स्कूल प्रबंधन और सीबीएसई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इसे भी पढ़ें- परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों का जैक कार्यालय के बाहर हंगामा, ABVP के दो कार्यकर्ता बेहोश

देखें पूरी खबर

छात्रों की नाराजगी

छात्रों का कहना था कि जब प्री बोर्ड में उन लोगों को नब्बे प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स मिले थे, तो इस बोर्ड की परीक्षा में हमारे इतने कम नंबर कैसे आये. हम लोगों का अच्छे कॉलेजों में नामांकन नहीं हो पाएगा, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. आरओबी जाम की सूचना मिलने पर तोपचांची अंचलाधिकारी बिकास कुमार त्रिवेदी, थाना प्रभारी सुरेश मुंडा और हरिहरपुर थाना के रघुनाथ मिंज दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित छात्र-छात्राओं को समझा-बुझाकर आरओबी से जाम को हटाया.

students in dhanbad jammed rob due to less marks in exam
छात्रों ने किया आरओबी को जाम


स्कूल प्रबंधन से ली गई जानकारी

इसके बाद तोपचांची अंचलाधिकारी ने सभी छात्र-छात्राओं को हरिहरपुर थाना परिसर में मुलाकात की, जहां उन्होंने संत मेरी डे स्कूल, होली चाइल्ड और गुरुनानक पब्लिक स्कूल के प्रबंधन को स्कूल बुलाया गया और स्कूल प्रबंधन से मामले की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि परिजन पांच सदस्यीय टीम का गठन करें और सारी जानकारी लेने के बाद इसकी रिपोर्ट हमें सौंपे. छात्र छात्राएं तब जाकर शांत हुए.

students in dhanbad jammed rob due to less marks in exam
स्कूल प्रबंधन और सीबीएसई के खिलाफ नारेबाजी

इसे भी पढ़ें- Mission Admission 2021: बोर्ड परीक्षा परिणाम के बाद नामांकन को लेकर होड़, जानिए विश्वविद्यालयों की क्या है तैयारी

students in dhanbad jammed rob due to less marks in exam
छात्रों से मिले तोपचांची अंचलाधिकारी

वहीं, दूसरी ओर छात्र-छात्रओं ने गुरु नानक पब्लिक स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुजीत चौधरी पर कई आरोप लगाए, जिसपर अंचलाधिकारी ने मामले की जांच कर त्वरित कार्रवाई करने की बात कही.

धनबाद: गुरुवार को जिले के गोमो में लोको बाजार के आरओबी पर कम मार्क्स मिलने से नाराज गुरु नानक पब्लिक स्कूल, होली चाइल्ड और संत मेरी डे स्कूल के छात्र-छात्राओं ने आरओबी को पूरी तरह जाम कर दिया. छात्रों ने स्कूल प्रबंधन और सीबीएसई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इसे भी पढ़ें- परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों का जैक कार्यालय के बाहर हंगामा, ABVP के दो कार्यकर्ता बेहोश

देखें पूरी खबर

छात्रों की नाराजगी

छात्रों का कहना था कि जब प्री बोर्ड में उन लोगों को नब्बे प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स मिले थे, तो इस बोर्ड की परीक्षा में हमारे इतने कम नंबर कैसे आये. हम लोगों का अच्छे कॉलेजों में नामांकन नहीं हो पाएगा, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. आरओबी जाम की सूचना मिलने पर तोपचांची अंचलाधिकारी बिकास कुमार त्रिवेदी, थाना प्रभारी सुरेश मुंडा और हरिहरपुर थाना के रघुनाथ मिंज दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित छात्र-छात्राओं को समझा-बुझाकर आरओबी से जाम को हटाया.

students in dhanbad jammed rob due to less marks in exam
छात्रों ने किया आरओबी को जाम


स्कूल प्रबंधन से ली गई जानकारी

इसके बाद तोपचांची अंचलाधिकारी ने सभी छात्र-छात्राओं को हरिहरपुर थाना परिसर में मुलाकात की, जहां उन्होंने संत मेरी डे स्कूल, होली चाइल्ड और गुरुनानक पब्लिक स्कूल के प्रबंधन को स्कूल बुलाया गया और स्कूल प्रबंधन से मामले की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि परिजन पांच सदस्यीय टीम का गठन करें और सारी जानकारी लेने के बाद इसकी रिपोर्ट हमें सौंपे. छात्र छात्राएं तब जाकर शांत हुए.

students in dhanbad jammed rob due to less marks in exam
स्कूल प्रबंधन और सीबीएसई के खिलाफ नारेबाजी

इसे भी पढ़ें- Mission Admission 2021: बोर्ड परीक्षा परिणाम के बाद नामांकन को लेकर होड़, जानिए विश्वविद्यालयों की क्या है तैयारी

students in dhanbad jammed rob due to less marks in exam
छात्रों से मिले तोपचांची अंचलाधिकारी

वहीं, दूसरी ओर छात्र-छात्रओं ने गुरु नानक पब्लिक स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुजीत चौधरी पर कई आरोप लगाए, जिसपर अंचलाधिकारी ने मामले की जांच कर त्वरित कार्रवाई करने की बात कही.

Last Updated : Aug 5, 2021, 8:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.