धनबाद: गुरुवार को जिले के गोमो में लोको बाजार के आरओबी पर कम मार्क्स मिलने से नाराज गुरु नानक पब्लिक स्कूल, होली चाइल्ड और संत मेरी डे स्कूल के छात्र-छात्राओं ने आरओबी को पूरी तरह जाम कर दिया. छात्रों ने स्कूल प्रबंधन और सीबीएसई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इसे भी पढ़ें- परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों का जैक कार्यालय के बाहर हंगामा, ABVP के दो कार्यकर्ता बेहोश
छात्रों की नाराजगी
छात्रों का कहना था कि जब प्री बोर्ड में उन लोगों को नब्बे प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स मिले थे, तो इस बोर्ड की परीक्षा में हमारे इतने कम नंबर कैसे आये. हम लोगों का अच्छे कॉलेजों में नामांकन नहीं हो पाएगा, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. आरओबी जाम की सूचना मिलने पर तोपचांची अंचलाधिकारी बिकास कुमार त्रिवेदी, थाना प्रभारी सुरेश मुंडा और हरिहरपुर थाना के रघुनाथ मिंज दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित छात्र-छात्राओं को समझा-बुझाकर आरओबी से जाम को हटाया.
स्कूल प्रबंधन से ली गई जानकारी
इसके बाद तोपचांची अंचलाधिकारी ने सभी छात्र-छात्राओं को हरिहरपुर थाना परिसर में मुलाकात की, जहां उन्होंने संत मेरी डे स्कूल, होली चाइल्ड और गुरुनानक पब्लिक स्कूल के प्रबंधन को स्कूल बुलाया गया और स्कूल प्रबंधन से मामले की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि परिजन पांच सदस्यीय टीम का गठन करें और सारी जानकारी लेने के बाद इसकी रिपोर्ट हमें सौंपे. छात्र छात्राएं तब जाकर शांत हुए.
इसे भी पढ़ें- Mission Admission 2021: बोर्ड परीक्षा परिणाम के बाद नामांकन को लेकर होड़, जानिए विश्वविद्यालयों की क्या है तैयारी
वहीं, दूसरी ओर छात्र-छात्रओं ने गुरु नानक पब्लिक स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुजीत चौधरी पर कई आरोप लगाए, जिसपर अंचलाधिकारी ने मामले की जांच कर त्वरित कार्रवाई करने की बात कही.