धनबाद: बीएड सेमेस्टर वन और सेमेस्टर टू में प्रमोट और फेल हुए छात्र बिनोद बिहारी महतो कोयांचल यूनिवर्सिटी के गेट पर आमरण अनशन करने बैठ गए हैं. छात्रों ने विश्वविधालय प्रबंधन से 60 फिसदी अंकों के साथ पास करने की मांग की है. उनके मुताबिक 2700 में से करीब 1400 छात्र फेल हो चुके हैं. स्टूडेंट ने इसके लिए कॉलेज प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है.
इसे भी पढ़ें: जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्र की मौत: अब तक 13 लोग गिरफ्तार, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने जताई चिंता
आमरन अनशन पर बैठी छात्रा प्रतिभा का कहना है कि वोकेशनल कोर्स में काफी बच्चे फेल हुए हैं. इसमें इतने स्टूडेंट को फेल नहीं किया जाता. एक सेमेस्टर की परीक्षा 6 महीने में होती है. लेकिन यहां महज 3 माह में ही एक सेमेस्टर परीक्षा ली गई है. सभी कॉलेजों में पढ़ाई रेगुलर चल रही है. छात्र भी रेगुलर अध्ययन कर रहे हैं. परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों का भी सही-सही जवाब छात्रों ने दिया था. जितने भी छात्रों को प्रमोट या फेल किया गया है, उन सभी को 60 फिसदी अंक के साथ पास किया जाए.
इसके साथ ही छात्रों का यह भी कहना है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहा है. पिछले दो सालों में इस कॉलेज की तरफ से काफी अच्छा रिजल्ट दिया गया था. लेकिन इस बार का रिजल्ट अच्छा नहीं है. जिसके कारण सबको कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. अनशन पर बैठे छात्र नसीम ने कहा कि विश्वविद्यालय के वीसी हमारे उपर अत्याचार कर रहे हैं. हमारे मनोबल को तोड़ने का काम किया जा रहा है.