ETV Bharat / state

धनबाद के भटिंडा फॉल से 24 घंटे बाद निकाला गया छात्र का शव, जश्न मनाने पहुंचा था झरना - धनबाद के भटिंडा फॉल से 24 घंटे बाद निकाला गया छात्र का शव

धनबाद के भटिंडा फॉल में डूबने से बोकारो के चास निवासी छात्र की मौत हो गई. 24 घंटे के बाद गोताखोरों ने शव को पानी से बाहर निकाला. सीएमए की परीक्षा पास कर बोकारो के चास का रहनेवाला छात्र अजय मुखर्जी अपने 6 साथियों के साथ सेलिब्रेशन करने पुटकी के भटिंडा फॉल पहुंचा था.

student drowned in bhatinda fall at dhanbad, धनबाद के भटिंडा फॉल से 24 घंटे बाद निकाला गया छात्र का शव
शव
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 9:53 PM IST

धनबादः बोकारो के चास का रहनेवाला छात्र अजय मुखर्जी का शव 24 घंटे बाद भटिंडा फॉल से गोताखोरों ने खोज निकाला. शव निकाले जाने के बाद छात्र के पिता शव से लिपट कर रोने लगे. इसके बाद आसपास का माहौल गमगीन हो गया. बता दें कि सीएमए की परीक्षा पास कर बोकारो के चास का रहनेवाला छात्र अजय मुखर्जी अपने 6 साथियों के साथ सेलिब्रेशन मनाने पुटकी के भटिंडा फॉल पहुंचा था.

और पढ़ें- मानसून सत्र: विधायक समरीलाल अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सरकार से करेंगे सवाल

पैर फिसलने से पानी में गिरा

साथियों की ओर से शोर मचाने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक वह पानी की गहराई में ओझल हो चुका था. अजय के साथियों ने बताया कि वह रांची के डोरंडा कॉलेज में स्नातक का छात्र है. वह अपने 6 साथियों के साथ 2 बाइक पर सवार होकर भटिंडा फॉल पहुंचा था. दो दिन पहले अजय का जन्मदिन भी था. सीएमए की परीक्षा भी उसने हाल में ही पास की थी. साथियों की ओर से उसे पार्टी के लिए कहा जा रहा था, जिस पर वह भटिंडा फॉल में पार्टी मनाने पर राजी हुआ था. भटिंडा फॉल में वह अकेले हाथ धोने के लिए गया और उसका पैर फिसल गया. जिसके बाद वह पानी में गिर गया. देखते ही देखते वह आखों से ओझल हो गया. साथियों के शोर मचाने के बाद आसपास के लोग जुट गए, लेकिन उसे खोजने में सफलता नहीं मिली. गोताखोर की टीम उसे पानी मे खोजने में प्रयास में जुटी है.

धनबादः बोकारो के चास का रहनेवाला छात्र अजय मुखर्जी का शव 24 घंटे बाद भटिंडा फॉल से गोताखोरों ने खोज निकाला. शव निकाले जाने के बाद छात्र के पिता शव से लिपट कर रोने लगे. इसके बाद आसपास का माहौल गमगीन हो गया. बता दें कि सीएमए की परीक्षा पास कर बोकारो के चास का रहनेवाला छात्र अजय मुखर्जी अपने 6 साथियों के साथ सेलिब्रेशन मनाने पुटकी के भटिंडा फॉल पहुंचा था.

और पढ़ें- मानसून सत्र: विधायक समरीलाल अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सरकार से करेंगे सवाल

पैर फिसलने से पानी में गिरा

साथियों की ओर से शोर मचाने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक वह पानी की गहराई में ओझल हो चुका था. अजय के साथियों ने बताया कि वह रांची के डोरंडा कॉलेज में स्नातक का छात्र है. वह अपने 6 साथियों के साथ 2 बाइक पर सवार होकर भटिंडा फॉल पहुंचा था. दो दिन पहले अजय का जन्मदिन भी था. सीएमए की परीक्षा भी उसने हाल में ही पास की थी. साथियों की ओर से उसे पार्टी के लिए कहा जा रहा था, जिस पर वह भटिंडा फॉल में पार्टी मनाने पर राजी हुआ था. भटिंडा फॉल में वह अकेले हाथ धोने के लिए गया और उसका पैर फिसल गया. जिसके बाद वह पानी में गिर गया. देखते ही देखते वह आखों से ओझल हो गया. साथियों के शोर मचाने के बाद आसपास के लोग जुट गए, लेकिन उसे खोजने में सफलता नहीं मिली. गोताखोर की टीम उसे पानी मे खोजने में प्रयास में जुटी है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.