ETV Bharat / state

SSP की मौजदूगी में नुक्कड़ नाटक का आयोजन, लोगों को किया गया जागरूक - धनबाद में कोरोना का असर

धनबाद में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. नाटक में दिखाया गया कि कोरोना कितना खतरनाक है और उससे बचने के क्या उपाय हैं. इस दौरान जिले के पुलिस कप्तान भी मौजूद रहे.

Street theater organized in Dhanbad
नुक्कड़ नाटक का आयोजन
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 7:42 PM IST

धनबाद: एसएसपी किशोर कौशल की मौजूदगी में जिले के रणधीर वर्मा चौक पर समाधान संस्था ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. इस नाटक के माध्यम से लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया गया. इसके अलावा भी जिला प्रशासन लगातार लोगों के बीच जाकर जागरूकता अभियान चला रहा है.

जानकारी देते एसएसपी


नुक्कड़ नाटक के दौरान एसएसपी किशोर कौशल सिटी एसपी आर रामकुमार समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. कोराना वायरस की वेशभूषा धारण किए हुए युवक सड़कों पर कोरोना योद्धाओं से घिरा हुआ था, कोरोना योद्धा उसे खिसकने तक की जगह नहीं दे रहे थे. संस्था के सदस्यों ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य नियमों का लोगों को पालन करने के लिए लोगों को इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:- रांचीः कांके विधानसभा क्षेत्र में बांटी गई मोदी सुरक्षा किट, लोगों को किया गया जागरुक

वहीं एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि लगातार प्रशासन और अन्य सामाजिक संगठन लोगों को जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की, साथ ही सड़कों पर बेवजह घूमने वालों को उन्होंने कार्रवाई की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि इस नाटक को देखकर भी लोग समझें और सरकार के दिशा निर्देश का पालन करें.

धनबाद: एसएसपी किशोर कौशल की मौजूदगी में जिले के रणधीर वर्मा चौक पर समाधान संस्था ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. इस नाटक के माध्यम से लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया गया. इसके अलावा भी जिला प्रशासन लगातार लोगों के बीच जाकर जागरूकता अभियान चला रहा है.

जानकारी देते एसएसपी


नुक्कड़ नाटक के दौरान एसएसपी किशोर कौशल सिटी एसपी आर रामकुमार समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. कोराना वायरस की वेशभूषा धारण किए हुए युवक सड़कों पर कोरोना योद्धाओं से घिरा हुआ था, कोरोना योद्धा उसे खिसकने तक की जगह नहीं दे रहे थे. संस्था के सदस्यों ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य नियमों का लोगों को पालन करने के लिए लोगों को इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:- रांचीः कांके विधानसभा क्षेत्र में बांटी गई मोदी सुरक्षा किट, लोगों को किया गया जागरुक

वहीं एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि लगातार प्रशासन और अन्य सामाजिक संगठन लोगों को जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की, साथ ही सड़कों पर बेवजह घूमने वालों को उन्होंने कार्रवाई की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि इस नाटक को देखकर भी लोग समझें और सरकार के दिशा निर्देश का पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.