धनबाद: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ में सोमवार को जमीन विवाद में दो गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. जिसके बाद हालात काफी बिगड़ गए, स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस की टीम पर भी पथराव किया गया, जिसमें बरवाअड्डा थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. जिन्हे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया.
ये भी पढ़ें- जमीन कारोबारी लाला खान हत्या मामले में दो आरोपी को भेजा गया जेल, अन्य की तलाश जारी
क्या है पूरा मामला?
घटना के बाद मौके पर पहुंची डीएसपी सरिता मुर्मू के मुताबिक वीआईपी कॉलोनी के लोग बाउंड्री देकर रास्ता बंद करने की कोशिश कर रहे थे. जिसके कारण कई खटालों का रास्ता बंद हो रहा था. इसी को लेकर विवाद शुरू हुआ, बाद में मामला इतना बढ़ा कि दोनों ओर से पत्थरबाजी की घटना शुरू हो गई.
काफी समय से चल रहा है विवाद
बताया जाता है कि रास्ते को लेकर कई वर्षों से विवाद चल रहा है. खटाल के लोग रास्ते की मांग को लेकर विरोध करते रहे हैं. सोमवार को भी इसी को लेकर विवाद शुरू हुआ. पुलिस के मुताबिक पूरे मामले में एक आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की जा रही है.