ETV Bharat / state

Businessman shot dead in Dhanbad: धनबाद में पत्थर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या - धनबाद में पत्थर व्यवसायी की हत्या

धनबाद में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. ताजा मामले में अपराधियों ने एक पत्थर व्यवसायी की गोलीमाकर हत्या कर दी है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

Stone businessman shot dead in Dhanbad
Stone businessman shot dead in Dhanbad
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 9:59 AM IST

Updated : Jan 31, 2023, 1:59 PM IST

धनबाद: जिले में पत्थर व्यवसायी अशोक गोप की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. निरसा के कालूबथान ओपी क्षेत्र के एक मंदिर के समीप मृतक का शव पड़ा मिला है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि व्यवसायी अशोक गोप की हत्या क्यों की गई और वे कौन लोग हैं जिन्होंने उनपर गोली चलाई है.

ये भी पढ़ें: Stone pelting in Pakur: प्रतिमा विसर्जन के दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश, पुलिस के पहुंचते ही भागे असामाजिक तत्व

जानकारी के अनुसार, जिले के कालूबथान ओपी क्षेत्र के सालुकचपड़ा कृष्णा धाम मंदिर के समीप के ग्राउंड में अहले सुबह एक व्यक्ति की शव पड़ा मिला. उसके शव के बगल में ही एक बाइक पड़ी थी. स्थानीय लोगों की नजर शव पर पड़ी और घटना की खबर जंगल मे लगी आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. देखते ही देखते लोगों भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. स्थानीय लोगों के द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त अशोक गोप के रूप में की गई है. अशोक को तीन गोली मारी गई है. जिसके कारण उसकी मौत मौके पर ही हो गई. शव देखकर ऐसा प्रतीत होता है बाइक पर ही उसे गली मारी गई, जिसके बाद वह जमीन पर गिर गया.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक अशोक गोप बलियापुर प्रखंड के डोलाबड़ पंचायत के मोको गांव का रहने वाला था. निरसा के आंखद्वारा में वह पत्थर के खदान और क्रशर का धंधा करता था. हर दिन वह अपने व्यवसाय के लिए आंखद्वारा जाया करता था. बताया जा रहा है कि सोमवार को भी वह अपने व्यवसायिक कार्य को पूरा करने के बाद वापस लौट रहा था. इसी दौरान आपरधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई है. हत्या के कारणों का पता फिलहाल नहीं चल सका है.

अशोक गोप के बेटे ने व्यवसायी के पार्टनर भरत दुदानिया के ऊपर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक के बेटे का कहना है कि पत्थर के एक खदान को लेकर पूर्व में पिता और दुदानिया के बीच विवाद हुआ था. हमारे द्वारा उस खदान में पत्थर का खनन कराया जा रहा था. जिसे दुदानिया खुद खनन कार्य चलाने की मांग कर रहे थे. उसके पिता के द्वारा खदान के खनन का कार्य नहीं करने देने पर दोनों के बीच विवाद हुआ था. दुदानिया ने उसके पिता को धमकी भी दी थी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर असपताल भेज दिया है और पूरे मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है. पुलिस का कहना है कि जल्द की इसका खुलासा कर लिया जाएगा और अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

धनबाद: जिले में पत्थर व्यवसायी अशोक गोप की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. निरसा के कालूबथान ओपी क्षेत्र के एक मंदिर के समीप मृतक का शव पड़ा मिला है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि व्यवसायी अशोक गोप की हत्या क्यों की गई और वे कौन लोग हैं जिन्होंने उनपर गोली चलाई है.

ये भी पढ़ें: Stone pelting in Pakur: प्रतिमा विसर्जन के दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश, पुलिस के पहुंचते ही भागे असामाजिक तत्व

जानकारी के अनुसार, जिले के कालूबथान ओपी क्षेत्र के सालुकचपड़ा कृष्णा धाम मंदिर के समीप के ग्राउंड में अहले सुबह एक व्यक्ति की शव पड़ा मिला. उसके शव के बगल में ही एक बाइक पड़ी थी. स्थानीय लोगों की नजर शव पर पड़ी और घटना की खबर जंगल मे लगी आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. देखते ही देखते लोगों भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. स्थानीय लोगों के द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त अशोक गोप के रूप में की गई है. अशोक को तीन गोली मारी गई है. जिसके कारण उसकी मौत मौके पर ही हो गई. शव देखकर ऐसा प्रतीत होता है बाइक पर ही उसे गली मारी गई, जिसके बाद वह जमीन पर गिर गया.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक अशोक गोप बलियापुर प्रखंड के डोलाबड़ पंचायत के मोको गांव का रहने वाला था. निरसा के आंखद्वारा में वह पत्थर के खदान और क्रशर का धंधा करता था. हर दिन वह अपने व्यवसाय के लिए आंखद्वारा जाया करता था. बताया जा रहा है कि सोमवार को भी वह अपने व्यवसायिक कार्य को पूरा करने के बाद वापस लौट रहा था. इसी दौरान आपरधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई है. हत्या के कारणों का पता फिलहाल नहीं चल सका है.

अशोक गोप के बेटे ने व्यवसायी के पार्टनर भरत दुदानिया के ऊपर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक के बेटे का कहना है कि पत्थर के एक खदान को लेकर पूर्व में पिता और दुदानिया के बीच विवाद हुआ था. हमारे द्वारा उस खदान में पत्थर का खनन कराया जा रहा था. जिसे दुदानिया खुद खनन कार्य चलाने की मांग कर रहे थे. उसके पिता के द्वारा खदान के खनन का कार्य नहीं करने देने पर दोनों के बीच विवाद हुआ था. दुदानिया ने उसके पिता को धमकी भी दी थी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर असपताल भेज दिया है और पूरे मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है. पुलिस का कहना है कि जल्द की इसका खुलासा कर लिया जाएगा और अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

Last Updated : Jan 31, 2023, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.