धनबाद: बीपीएल नामांकन के लिए निजी स्कूलों में लॉटरी की प्रकिया पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. नामांकन को लेकर दलालों के चंगुल में फंसे अभिभावकों ने फर्जी दस्तावेज के साथ गलत जानकारियां भी विभाग में प्रस्तुत किए हैं. जिसकी जांच में विभाग के पसीने छूट रहें हैं.
यह भी पढ़ें: रांची लौटे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, पत्नी साक्षी भी रहीं मौजूद
जिला शिक्षा अधीक्षक इंदु भूषण का कहना है कि बीपीएल कोटे से नामांकन के लिए जिन अभिभावकों ने दस्तावेज और जानकारियां विभाग को सौंपी है उसमें कई तरह की त्रुटियां हैं. आय एवं जन्म प्रमाण पत्र समेत अन्य दस्तावेज में कई खामियां उजागर हुई है. अभिभावकों द्वारा दिए गए पते का भी सही जिक्र नहीं है. मामले की जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि अभिभावकों ने जो मोबाइल नंबर दिए हैं उस पर फोन करने पर पूरी बात नहीं बता रहे हैं. उन्हें कार्यालय भी बुलाया जा रहा तो नहीं आ रहे हैं. जिस जगह का पता दिया है उस जगह घर नहीं मिल रहे हैं. जांच प्रक्रिया कब तक पूरी होगी यह कह पाना अभी मुश्किल है.
अभिभावक संघ के पदाधिकारी मुकेश पांडेय ने मांग की है कि इस फर्जीवाड़े को एक सप्ताह के अंदर विभाग जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. नामांकन की प्रक्रिया लंबी होने से बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ेगा.