धनबादः जेल के अंदर गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार के खिलाफ जोरदार हमला बोला है. वहीं झरिया कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के सोशल मीडिया साइट पर किए गए पोस्ट की चर्चा कोयलांचल में जोरों पर है.
-
धनबाद जेल में बंद कुख्यात अपराधी अमन सिंह की जेल में ही गोली मार कर हत्या कर दिये जाने की खबर झारखंड की क़ानून व्यवस्था की पोल खोल रही है।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैं शुरू से ही कहता रहा हूँ कि जब जेल में बंद अपराधी, दलाल, बिचौलिये अधिकारियों और सत्ताधारियों से मिलकर जेल से ही मोबाइल के ज़रिए सरकार…
">धनबाद जेल में बंद कुख्यात अपराधी अमन सिंह की जेल में ही गोली मार कर हत्या कर दिये जाने की खबर झारखंड की क़ानून व्यवस्था की पोल खोल रही है।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) December 3, 2023
मैं शुरू से ही कहता रहा हूँ कि जब जेल में बंद अपराधी, दलाल, बिचौलिये अधिकारियों और सत्ताधारियों से मिलकर जेल से ही मोबाइल के ज़रिए सरकार…धनबाद जेल में बंद कुख्यात अपराधी अमन सिंह की जेल में ही गोली मार कर हत्या कर दिये जाने की खबर झारखंड की क़ानून व्यवस्था की पोल खोल रही है।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) December 3, 2023
मैं शुरू से ही कहता रहा हूँ कि जब जेल में बंद अपराधी, दलाल, बिचौलिये अधिकारियों और सत्ताधारियों से मिलकर जेल से ही मोबाइल के ज़रिए सरकार…
बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि धनबाद जेल में बंद कुख्यात अपराधी अमन सिंह की जेल में ही गोली मार कर हत्या कर दिये जाने की खबर झारखंड की क़ानून व्यवस्था की पोल खोल रही है. मैं शुरू से ही कहता रहा हूं कि जब जेल में बंद अपराधी, दलाल, बिचौलिये, अधिकारियों और सत्ताधारियों से मिलकर जेल से ही मोबाइल के जरिए सरकार चलाएंगे, वसूली करवाएंगे तो अपराध आख़िर कैसे कम होगा? जब राज्य का मुखिया ही अपराधियों को संरक्षण देकर वसूली कराएगा, उन्हें जेल में सारी सुख-सुविधा मुहैया करा कर सरकार चलाएगा तो जेल में हथियार तो पहुंचेगा ही.
इधर गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के बाद रविवार की रात झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट किया है. जिसकी चर्चा भी कोयलांचल में जोरों पर है. विधायक ने अपने पोस्ट में लिखा है कि अचोद्यमानानि यथा, पुष्पाणि फलानि च, स्वं कालं नातिवर्तन्ते, तथा कर्म पुरा कृतम्.
-
अचोद्यमानानि यथा, पुष्पाणि फलानि च।⁰स्वं कालं नातिवर्तन्ते, तथा कर्म पुरा कृतम्।
— Purnima Niraj Singh (@purnimaasingh) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जैसे फूल और फल बिना किसी प्रेरणा से स्वतः समय पर उग जाते हैं,⁰और समय का अतिक्रमण नहीं करते, उसी प्रकार पहले किये हुए⁰कर्म भी यथासमय ही अपने फल (अच्छे या बुरे) देते हैं।⁰अर्थात कर्मों का फल…
">अचोद्यमानानि यथा, पुष्पाणि फलानि च।⁰स्वं कालं नातिवर्तन्ते, तथा कर्म पुरा कृतम्।
— Purnima Niraj Singh (@purnimaasingh) December 3, 2023
जैसे फूल और फल बिना किसी प्रेरणा से स्वतः समय पर उग जाते हैं,⁰और समय का अतिक्रमण नहीं करते, उसी प्रकार पहले किये हुए⁰कर्म भी यथासमय ही अपने फल (अच्छे या बुरे) देते हैं।⁰अर्थात कर्मों का फल…अचोद्यमानानि यथा, पुष्पाणि फलानि च।⁰स्वं कालं नातिवर्तन्ते, तथा कर्म पुरा कृतम्।
— Purnima Niraj Singh (@purnimaasingh) December 3, 2023
जैसे फूल और फल बिना किसी प्रेरणा से स्वतः समय पर उग जाते हैं,⁰और समय का अतिक्रमण नहीं करते, उसी प्रकार पहले किये हुए⁰कर्म भी यथासमय ही अपने फल (अच्छे या बुरे) देते हैं।⁰अर्थात कर्मों का फल…
जैसे फूल और फल बिना किसी प्रेरणा से स्वतः समय पर उग जाते हैं और समय का अतिक्रमण नहीं करते, उसी प्रकार पहले किए हुए कर्म भी यथासमय ही अपने फल (अच्छे या बुरे) देते हैं. अर्थात कर्मों का फल अनिवार्य रूप से मिलता है.
बता दें कि विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के पति नीरज सिंह की सरेआम सरायढेला में गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह और शूटर अमन सिंह समेत अन्य आरोपी हैं. नीरज सिंह हत्याकांड में एसटीएफ ने यूपी के मिर्जापुर जेल के बाहर से अमन सिंह को गिरफ्तार कर धनबाद पुलिस को सौंपा था. जेल में गैंगस्टर अमन सिंह को गोलियों से छलनी किए जाने के बाद विधायक के इस पोस्ट की कोयलांचल में जोरों पर चर्चा है.
ये भी पढ़ेंः
धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुई जेल
अमन सिंह हत्याकांड: जेल में गोली मार कर हत्या की पहली वारदात, जांच के आदेश