धनबादः भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की आयोजित दो दिवसीय बैठक का रविवार को समापन हो गया. जिले के बेकारबांध में आयोजित कार्यक्रम में गुजरात से आई बीजेपी राष्टीय महिला मोर्च की उपाध्यक्ष ज्योति प्रभा और रांची पूर्व मेयर आशा लकड़ा, महिला मोर्च की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर के साथ धनबाद के सांसद विधायक कार्यसमिति में शामिल हुए.
इस मौके पर आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर महिला मोर्चा ने कमर कस ली है. 2024 चुनाव में झारखंड में बीजेपी की सरकार बनानी हैं. लोक सभा चुनाव से पहले प्रदेश के एक एक घर तक प्रधानमंत्री के संदेशों को पहुंचने का काम महिला मोर्चा की सदस्य करेंगी. नरेंद्र मोदी के कमल दूत बनकर प्रदेश के एक एक घर तक पहुंचकर केंद्र सरकार की योजना की जानकारी देने का काम महिला मोर्चा करेगा. झारखंड में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और हत्या की घटना पर भी चर्चा की ग्ई. साथ ही लव जेहाद, बांग्ला देशियों द्वारा जमीन जिहाद की घटना पर भी वर्तमान सरकार के मौन होने पर सवाल खड़े किए.
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्योति प्रभा ने कहा कि आने वाले चुनाव को लेकर हमारी महिला मोर्चा पूरी तरह से तैयार है. केंद्र सरकार की चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे. राज्य में भारतीय जनता पार्टी की एक बार फिर से सरकार बनेगी.
वहीं कार्यसमिति के बैठक में आई रांची की मेयर आशा लकड़ा ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हूए कहा कि दुमका में लव जेहाद के बाद जमीन जेहाद के मामले बढे हैं. आदिवासियों की जमीन हड़पने को लेकर बांग्लादेशी घुसपैठिए आदिवासी महिलाओ से शादी रचा कर जमीन हड़प रहे हैं. राज्य में महिलाओं पर अत्याचार के मामले बढ़ रहे हैं. अपराध भी चरम पर है. सरकार आदिवासियों को बोका बना रही है. 1932 आधारित खतियानी नीति लाकर झारखंड सरकार इस राज्य की जनता को उलझा रही है. सरकार चाहती तो नीति को खुद लागू कर सकती थी, लेकिन केंद्र सरकार के अधीन कर मोदी सरकार को बदनाम कर रही है.