ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप गोलीबारी कांड की एसएसपी ने शुरू की जांच, अमन सिंह का नाम आया सामने

धनबाद के गोविंदपुर इलाके में पेट्रोल पंप में गोलीबारी की जांच एसएसपी ने शुरू कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए आज धनबाद एसएसपी असीम विक्रांत मिंज और सिटी एसपी आर रामकुमार गोविंदपुर पहुंचे और मामले में तहकीकात की.

ssp starts investigation of firing at petrol pump in dhanbad
गोविंदपुर थाना
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 12:12 AM IST

धनबाद: जिला के गोविंदपुर इलाके में बुधवार रात हुई फायरिंग मामले में नया मोड़ आ गया है. अब यह स्पष्ट हो गया है कि फायरिंग हत्या और लूट के उद्देश्य से नहीं बल्कि दहशत पैदा करने के लिए किया गया था. इस मामले में जेल में बंद अमन सिंह का नाम सामने आया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार को धनबाद एसएसपी असीम विक्रांत मिंज और सिटी एसपी आर रामकुमार गोविंदपुर पहुंचे और मामले में तहकीकात की. सिटी एसपी आर रामकुमार ने गोविंदपुर थाने में घंटों बैठकर थाना प्रभारी और डीएसपी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. साथ ही सभी अधिकारी सिटी फ्यूल पंप पर भी पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया.

पंप पर हमले की मिली थी धमकी

इस मामले में पंप मालिक गुलाम कादिर ने पुलिस को बताया कि घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस की मौजूदगी में उनके पास एक नंबर से फोन आया और हमला कराने की बात कही गई. इस मामले में दो अन्य जमीन कारोबारी से भी पूछताछ की गई है. इन लोगों को भी बीते दिनों धमकी भरा फोन आया था. नीरज सिंह हत्याकांड का अभियुक्त जेल में बंद अमन सिंह का नाम इस मामले में आने के बाद यह मामला हाई प्रोफाइल हो गया है. सभी कारोबारियों से फोन कर स्कॉर्पियो की मांग की जा रही है और नहीं देने पर परिणाम भुगतने की भी बात कही गई है. फिलहाल पंप मालिक के आवेदन पर गोविंदपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है ओर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ssp starts investigation of firing at petrol pump in dhanbad
पेट्रोल पंप गोलीबारी कांड

इसे भी पढ़ें- धनबादः गोविंदपुर में पेट्रोल पंप पर बाइकसवार अपराधियों ने की गोलीबारी

बुधवार को हुई थी फायरिंग

गोविंदपुर ऊपर बाजार स्थित धनबाद रोड पर सिटी फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर बुधवार देर शाम बाइकसवार तीन अपराधी पहुंचे और बगैर रुके ही ताबड़तोड़ 5 राउंड फायरिंग कर चलते बने. जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं शीशे को छेद करती हुई गोली अंदर चली गई. पुलिस ने एक जिंदा कारतूस भी घटनास्थल से बरामद किया है. पेट्रोल पंप मालिक के अनुसार हत्या किए जाने को लेकर यह फायरिंग की गई है. उन्होंने कहा कि अगर अपराधी लूट के लिए पंप पर आते तो वह अंदर जाते. बगैर गाड़ी रोके ही वह फायरिंग कर चलते बने हैं यह आश्चर्य वाली बात है. उन्होंने फिलहाल किसी से दुश्मनी होने की भी बात से मना किया है. घटना की सूचना पाकर गोविंदपुर थानेदार सुरेंद्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे, कुछ देर के बाद डीएसपी सरिता मुर्मू भी घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला है. डीएसपी सरिता मुर्मू ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद कुछ सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

धनबाद: जिला के गोविंदपुर इलाके में बुधवार रात हुई फायरिंग मामले में नया मोड़ आ गया है. अब यह स्पष्ट हो गया है कि फायरिंग हत्या और लूट के उद्देश्य से नहीं बल्कि दहशत पैदा करने के लिए किया गया था. इस मामले में जेल में बंद अमन सिंह का नाम सामने आया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार को धनबाद एसएसपी असीम विक्रांत मिंज और सिटी एसपी आर रामकुमार गोविंदपुर पहुंचे और मामले में तहकीकात की. सिटी एसपी आर रामकुमार ने गोविंदपुर थाने में घंटों बैठकर थाना प्रभारी और डीएसपी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. साथ ही सभी अधिकारी सिटी फ्यूल पंप पर भी पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया.

पंप पर हमले की मिली थी धमकी

इस मामले में पंप मालिक गुलाम कादिर ने पुलिस को बताया कि घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस की मौजूदगी में उनके पास एक नंबर से फोन आया और हमला कराने की बात कही गई. इस मामले में दो अन्य जमीन कारोबारी से भी पूछताछ की गई है. इन लोगों को भी बीते दिनों धमकी भरा फोन आया था. नीरज सिंह हत्याकांड का अभियुक्त जेल में बंद अमन सिंह का नाम इस मामले में आने के बाद यह मामला हाई प्रोफाइल हो गया है. सभी कारोबारियों से फोन कर स्कॉर्पियो की मांग की जा रही है और नहीं देने पर परिणाम भुगतने की भी बात कही गई है. फिलहाल पंप मालिक के आवेदन पर गोविंदपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है ओर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ssp starts investigation of firing at petrol pump in dhanbad
पेट्रोल पंप गोलीबारी कांड

इसे भी पढ़ें- धनबादः गोविंदपुर में पेट्रोल पंप पर बाइकसवार अपराधियों ने की गोलीबारी

बुधवार को हुई थी फायरिंग

गोविंदपुर ऊपर बाजार स्थित धनबाद रोड पर सिटी फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर बुधवार देर शाम बाइकसवार तीन अपराधी पहुंचे और बगैर रुके ही ताबड़तोड़ 5 राउंड फायरिंग कर चलते बने. जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं शीशे को छेद करती हुई गोली अंदर चली गई. पुलिस ने एक जिंदा कारतूस भी घटनास्थल से बरामद किया है. पेट्रोल पंप मालिक के अनुसार हत्या किए जाने को लेकर यह फायरिंग की गई है. उन्होंने कहा कि अगर अपराधी लूट के लिए पंप पर आते तो वह अंदर जाते. बगैर गाड़ी रोके ही वह फायरिंग कर चलते बने हैं यह आश्चर्य वाली बात है. उन्होंने फिलहाल किसी से दुश्मनी होने की भी बात से मना किया है. घटना की सूचना पाकर गोविंदपुर थानेदार सुरेंद्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे, कुछ देर के बाद डीएसपी सरिता मुर्मू भी घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला है. डीएसपी सरिता मुर्मू ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद कुछ सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.