धनबाद: लॉकडाउन से पूर्व ही साइबर थाने में कई मामले लंबित हैं. लॉकडाउन के बाद भी साइबर क्राइम के मामलों में तेजी देखी गई है. इन मामलों में तेजी से निष्पादन को लेकर एसएसपी ने 8 प्रशिक्षु दारोगा को सायबर थाने में पदस्थापित किया है. प्रशिक्षु दारोगा राजन अधिकारी, अनीश राज, संजय सोरेन, जयदीप भगत, राजीव रंजन, किशोर कुमार, राजू हेंब्रम और राकेश कुमार गुप्ता को साइबर थाने में पदस्थापित किया गया है.
इसके साथ ही कुछ पुलिस के जवानों की भी तैनाती साइबर थाना में की गई है. यह सभी पुलिस पदाधिकारी तकनीकी रूप से काफी दक्ष माने जाते हैं. तैनाती के पूर्व तकनीकी से जुड़े मामलों पर इन पुलिस पदाधिकारियों का वरीय अधिकारियों के द्वारा इंटरव्यू लिया गया था.