ETV Bharat / state

धनबादः सदर अस्पताल में क्वॉरेंटाइन सेंटर का एसएसपी ने किया निरीक्षण, कोरोना मरीजों को लेकर कही ये बात

कोरोना संकट को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. एसएसपी किशोर कौशल सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण करते हुए स्थिति की जानकारी ली. साथ ही अस्पताल में संदिग्ध मरीजों को घूमते देख फटकार भी लगाई.

निरीक्षण
निरीक्षण
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 4:16 PM IST

धनबादः कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन सभी आवश्यक कदम उठा रहा है. साथ ही इस चुनौती से निपटने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं. लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की अपील की जा रही है. इसी क्रम में एसएसपी किशोर कौशल सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. अस्पताल में संदिग्ध मरीजों को घूमते देख एसएसपी ने नाराजगी जताते हुए उन्हें डांटकर समझाया.

एसएसपी किशोर कौशल सदर अस्पताल पहुंचे. इस दौरान क्वॉरेंटाइन मरीज अस्पताल में घूमते नजर आए. एसएसपी ने नाराजगी जताते हुए उन लोगों को डांट कर समझाया.

अस्पताल में उपस्थित बीडीओ व चिकित्सकों से उनके बारे में जानकारी भी ली. एसएसपी को बताया गया कि इनमें कई प्रवासी लोग हैं जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव है और वे क्वॉरेंटाइन की अवधि भी पूरा कर चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या अब तक 56, चार लोग हुए स्वस्थ, 3 की मौत

जानकारी मिलने के बाद एसएसपी ने डीसी से फोन पर बात की, जिसके बाद अन्य स्थानों में शिफ्ट करने की बात कही गई. एसएसपी ने बताया कि क्वॉरेंटाइन अवधि पूरा कर लेने वाले प्रवासियों को यहां से हटाकर धनबाद निरसा, पॉलिटेक्निक के अलावा अन्य दूसरे क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर रखा जाएगा.

बता दें कि विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर में फिलहाल क्षमता से अधिक संदिग्धों को क्वॉरेंटाइन किया गया है, जिसमें से अधिकांश ने क्वॉरेंटाइन की अवधि पूरी कर ली है और उनकी टेस्ट रिपोर्ट भी नेगेटिव है. इसमें सदर अस्पताल की क्षमता 100 है, जहां 129 संदिग्ध मरीज रखे गए हैं ,जबकि पीएमसीएच में 29 एसएसएलएनटी अस्पताल में 20 संदिग्ध रह रहे हैं.

धनबादः कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन सभी आवश्यक कदम उठा रहा है. साथ ही इस चुनौती से निपटने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं. लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की अपील की जा रही है. इसी क्रम में एसएसपी किशोर कौशल सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. अस्पताल में संदिग्ध मरीजों को घूमते देख एसएसपी ने नाराजगी जताते हुए उन्हें डांटकर समझाया.

एसएसपी किशोर कौशल सदर अस्पताल पहुंचे. इस दौरान क्वॉरेंटाइन मरीज अस्पताल में घूमते नजर आए. एसएसपी ने नाराजगी जताते हुए उन लोगों को डांट कर समझाया.

अस्पताल में उपस्थित बीडीओ व चिकित्सकों से उनके बारे में जानकारी भी ली. एसएसपी को बताया गया कि इनमें कई प्रवासी लोग हैं जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव है और वे क्वॉरेंटाइन की अवधि भी पूरा कर चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या अब तक 56, चार लोग हुए स्वस्थ, 3 की मौत

जानकारी मिलने के बाद एसएसपी ने डीसी से फोन पर बात की, जिसके बाद अन्य स्थानों में शिफ्ट करने की बात कही गई. एसएसपी ने बताया कि क्वॉरेंटाइन अवधि पूरा कर लेने वाले प्रवासियों को यहां से हटाकर धनबाद निरसा, पॉलिटेक्निक के अलावा अन्य दूसरे क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर रखा जाएगा.

बता दें कि विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर में फिलहाल क्षमता से अधिक संदिग्धों को क्वॉरेंटाइन किया गया है, जिसमें से अधिकांश ने क्वॉरेंटाइन की अवधि पूरी कर ली है और उनकी टेस्ट रिपोर्ट भी नेगेटिव है. इसमें सदर अस्पताल की क्षमता 100 है, जहां 129 संदिग्ध मरीज रखे गए हैं ,जबकि पीएमसीएच में 29 एसएसएलएनटी अस्पताल में 20 संदिग्ध रह रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.