धनबाद: कोयलांचल में भू-धंसान का खतरा इन दिनों काफी बढ़ गया है. ताजा मामला जिले के निरसा और धनसार थाना क्षेत्र की है. निरसा इलाके में जोरदार आवाज के साथ जमीन धंस गई और 50 फीट के दायरे को अपने आगोश में ले लिया. वहीं धनसार इलाके के बीसीसीएल कॉलोनी में चंद्रिका पासवान नाम के व्यक्ति के घर के सामने गोफ बनने से इलाके में दहशत है.
इस प्रकार की घटना सिर्फ झरिया इलाके में होती थी, लेकिन अब धनबाद के लगभग सभी इलाकों से भू-धंसान की खबरें आ रही है. बीते सप्ताह में भू-धंसान के चार-पांच मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि अभी तक किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं हुई है. समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो बड़ी अनहोनी से इन्कार नहीं किया जा सकता.
गौरतलब है कि कोलियरी इलाकों में बरसात के दिनों में भू-धंसान की घटना में तेजी आ जाती है. बीते कुछ दिनों पहले ही झरिया में एक घटना घटी थी, जहां काफी मात्रा में जहरीली गैसों का रिसाव हो रहा था. उसके बाद भी झरिया इलाके में इस प्रकार की और घटना घटी है. हालांकि घटना के बाद वहां से लोगों को हटाने के लिए लोगों का सर्वे किया जा रहा है, ताकि लोगों को वहां से दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सके.