धनबाद: बाघमारा के घोराठी निवासी समाजसेवी राजू शर्मा ने शिक्षकों के बीच मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया. वहीं, शिक्षकों ने कहा कि छात्रों की ऐसी सेवा देख बहुत अच्छा लगा.
बता दें कि समाजसेवी राजू कुमार शर्मा ने लॉकडाउन शुरू होने के बाद काफी लोगों की मदद की थी. बताया जा रहा है कि प्रभावित गांव, समाज,पंचायत के लोगों के बीच खाद्य सामग्री, कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव, भोजन वितरण, मास्क, हैंड सेनेटाइजर वितरण सहित अन्य कार्यों को लॉकडाउन 1.0 से निरंतर जारी कर रखा है. वहीं, आज समाजसेवी राजू कुमार शर्मा ने शिक्षा की बुनियाद कहे जाने वाले गुरुजनों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मास्क और हैंड सेनेटाइजर देकर शिक्षकों को सम्मान देने का काम किया.
ये भी पढ़ें- राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां, कहा- मोदी है तो मुमकिन है
वहीं, विद्यालय के शिक्षकों ने कहा कि जिस छात्र को उनलोगों ने शिक्षा देने का काम किया था, समाज के प्रति उदार भावना रखने की सीख दी थी वह आज सफल हुआ है. शिक्षकों ने कहा कि अपने छात्र को इस प्रकार लोगों की सेवा करना देख बहुत ही अच्छा लग रहा है. जिसके बाद समाजसेवी राजू शर्मा ने कहा कि गुरुजनों के बीच आकर बहुत अच्छा लगा.