ETV Bharat / state

श्रम अधीक्षक के आश्वासन पर SNMMCH के सफाई कर्मियों की हड़ताल समाप्त, मांगें पूरी नहीं होने पर एजेंसी को किया जायेगा ब्लैकलिस्टेड

SNMMCH cleaning workers Strike ends. धनबाद के एसएनएमएमसीएच के सफाई कर्मियों की हड़ताल खत्म हो गई. श्रम अधीक्षक के आश्वासन के बाद सफाई कर्मी वापस काम पर लौटे. श्रम अधीक्षक ने कहा कि अगर कर्मियां का वेतन नहीं बढ़ाया गया तो एजेंसी को ब्लैकलिस्टेड कर दिया जाएगा.

SNMMCH cleaning workers Strike ends
SNMMCH cleaning workers Strike ends
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 16, 2023, 8:27 PM IST

श्रम अधीक्षक के आश्वासन पर हड़ताल समाप्त

धनबाद : एसएनएमएमसीएच में गुरुवार से चल रही सफाई कर्मियों की हड़ताल आखिरकार शनिवार शाम को समाप्त हो गयी. सफाई कर्मचारी वेतन बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे. सकारात्मक वार्ता के दौर से पहले एसएनएमएमसीएच अधीक्षक एके वर्णवाल और सफाई एजेंसी के अधिकारियों के साथ सफाई कर्मियों की वार्ता हुई. लेकिन घंटों चली वार्ता विफल रही. वार्ता विफल होने के बाद सफाई कर्मियों से वार्ता के लिए श्रम अधीक्षक को बुलाया गया. श्रम अधीक्षक के आने के बाद दोबारा वार्ता हुई. जिसके बाद सफाई कर्मचारियों के पक्ष में सकारात्मक बातचीत हुई. सोमवार को सफाई कर्मियों की मांगों पर कार्रवाई की जायेगी.

सफाई कर्मी वापस काम पर लौटे: श्रम अधीक्षक के आश्वासन के बाद सफाईकर्मी काम पर लौटे, जिसके बाद अस्पताल की सफाई शुरू हुई. श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि सफाई कर्मियों की मांग पर सोमवार को कार्रवाई की जायेगी. एजेंसी ने सफाई कर्मचारियों की वेतन वृद्धि की मांग मान ली है. एजेंसी से सफाई कर्मियों के पीएफ और ईएसआई से संबंधित रिपोर्ट की मांग की गयी है. उन रिपोर्टों का अध्ययन करने के बाद श्रम विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वेतन नहीं बढ़ाने पर एजेंसी होगी ब्लैकलिस्टेड: श्रम अधीक्षक ने कहा कि सफाई कर्मियों की वेतन वृद्धि की मांग को सफाई एजेंसी को पूरा करना है. अगर एजेंसी द्वारा मांग पूरी नहीं की गयी तो जिम्मेवारी अस्पताल अधीक्षक की होगी. सफाई कर्मियों का वेतन अधीक्षक को देना होगा. इतना ही नहीं सफाई एजेंसी को ब्लैकलिस्टेड कर दिया जायेगा. सफाई कर्मियों ने कहा कि उन्हें श्रम अधीक्षक पर पूरा भरोसा है. उन्होंने मांगों को लेकर आश्वासन दिया है. उनके आश्वासन के बाद हमने हड़ताल खत्म कर दी है और अस्पताल की सफाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: SNMMCH में सफाईकर्मियों ने खड़े किए हाथ, बढ़े हुए वेतन की भुगतान की मांग पर हड़ताल का ऐलान

यह भी पढ़ें: SNMMCH में सफाई कर्मियों की हड़ताल का तीसरा दिन, अस्पताल में लगा गंदगी का अंबार

यह भी पढ़ें: SNMMCH में अव्यवस्था का आलम, फर्श और स्ट्रेचर पर होता है मरीजों का इलाज!

श्रम अधीक्षक के आश्वासन पर हड़ताल समाप्त

धनबाद : एसएनएमएमसीएच में गुरुवार से चल रही सफाई कर्मियों की हड़ताल आखिरकार शनिवार शाम को समाप्त हो गयी. सफाई कर्मचारी वेतन बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे. सकारात्मक वार्ता के दौर से पहले एसएनएमएमसीएच अधीक्षक एके वर्णवाल और सफाई एजेंसी के अधिकारियों के साथ सफाई कर्मियों की वार्ता हुई. लेकिन घंटों चली वार्ता विफल रही. वार्ता विफल होने के बाद सफाई कर्मियों से वार्ता के लिए श्रम अधीक्षक को बुलाया गया. श्रम अधीक्षक के आने के बाद दोबारा वार्ता हुई. जिसके बाद सफाई कर्मचारियों के पक्ष में सकारात्मक बातचीत हुई. सोमवार को सफाई कर्मियों की मांगों पर कार्रवाई की जायेगी.

सफाई कर्मी वापस काम पर लौटे: श्रम अधीक्षक के आश्वासन के बाद सफाईकर्मी काम पर लौटे, जिसके बाद अस्पताल की सफाई शुरू हुई. श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि सफाई कर्मियों की मांग पर सोमवार को कार्रवाई की जायेगी. एजेंसी ने सफाई कर्मचारियों की वेतन वृद्धि की मांग मान ली है. एजेंसी से सफाई कर्मियों के पीएफ और ईएसआई से संबंधित रिपोर्ट की मांग की गयी है. उन रिपोर्टों का अध्ययन करने के बाद श्रम विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वेतन नहीं बढ़ाने पर एजेंसी होगी ब्लैकलिस्टेड: श्रम अधीक्षक ने कहा कि सफाई कर्मियों की वेतन वृद्धि की मांग को सफाई एजेंसी को पूरा करना है. अगर एजेंसी द्वारा मांग पूरी नहीं की गयी तो जिम्मेवारी अस्पताल अधीक्षक की होगी. सफाई कर्मियों का वेतन अधीक्षक को देना होगा. इतना ही नहीं सफाई एजेंसी को ब्लैकलिस्टेड कर दिया जायेगा. सफाई कर्मियों ने कहा कि उन्हें श्रम अधीक्षक पर पूरा भरोसा है. उन्होंने मांगों को लेकर आश्वासन दिया है. उनके आश्वासन के बाद हमने हड़ताल खत्म कर दी है और अस्पताल की सफाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: SNMMCH में सफाईकर्मियों ने खड़े किए हाथ, बढ़े हुए वेतन की भुगतान की मांग पर हड़ताल का ऐलान

यह भी पढ़ें: SNMMCH में सफाई कर्मियों की हड़ताल का तीसरा दिन, अस्पताल में लगा गंदगी का अंबार

यह भी पढ़ें: SNMMCH में अव्यवस्था का आलम, फर्श और स्ट्रेचर पर होता है मरीजों का इलाज!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.