धनबाद: जिले के जीटी रोड अवस्थित गोविंदपुर थाना के एसआई मुनेश कुमार तिवारी को आज एसीबी की टीम ने 50,000 घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया, जिसके बाद एसीबी ने एसआई को गिरफ्तार कर लिया है. एसीबी कार्यालय में एसआई से पूछताछ चल रही है. बता दें कि शिकायतकर्ता रमेश पांडेय की शिकायत पर एसीबी ने यह कार्रवाई की है.
रमेश पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एसआई मुनेश तिवारी डीएसपी के नाम पर और अपने नाम पर पैसे की मांग कर रहे थे और पैसा न देने पर बुरे परिणाम भुगतने की धमकी भी दे रहे थे, जिसके बाद एसीबी कार्यालय में शिकायत की गई थी और आज यह कार्रवाई हुई है.
शिकायतकर्ता ने कहा कि उसके छोटे भाई द्वारा कभी गोविंदपुर थाना क्षेत्र में कोयले का काम किया जाता था लेकिन वह काम अब उस डिपो में कोई दूसरा करता है लेकिन बार-बार पुलिस द्वारा उसके भाई पर ही एफआईआर की जा रही थी और तंग किया जा रहा था.
यह भी पढ़ेंः लालू के वायरल वीडियो पर हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर
इसको लेकर वह हाईकोर्ट भी जाने की बात कह रहे हैं. पूरा मामला जिले में हो रही अवैध कोयले को लेकर जुड़ा हुआ है. अवैध कोयले पर ही छापेमारी के दौरान एफआईआर दर्ज की गई थी. उसी से जुड़े मामले को लेकर आज यह कार्रवाई हुई है.
जिसको लेकर कई अलग-अलग तरह की भी चर्चा हो रही है फिलहाल एसीबी पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. वहीं इस पूरे मामले में डीएसपी सरिता मुर्मू से बात किए जाने पर उन्होंने कहा कि फिलहाल में अवकाश में हूं और मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.