ETV Bharat / state

धनबाद: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन हुआ सख्त, कई दुकानों को किया सील

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए धनबाद जिला प्रशासन की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग को गंभीरता से लिया जा रहा है. निर्देशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार को जिला प्रशासन के निरीक्षण के क्रम में नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले दुकानों को सील किया गया है.

Shops sealed for violation of rules made for prevent corona infection in dhanbad
Shops sealed for violation of rules made for prevent corona infection in dhanbad
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 8:58 PM IST

धनबाद: जिले में कोरोना संक्रमण अब भयावह रूप ले चुका है. यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 500 के आंकड़े को छूने वाली है. जिसको लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है और कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए जारी निर्देशों और गाइडलाइ को पालन कराने में जुट गया है. शुक्रवार को इसके तहत कार्रवाई करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले कई दुकानों को प्रशासन ने सील कर दिया.

वैश्विक माहमारी कोविड-19 के कारण घोषित लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई है. अनलॉक में व्यवसायिक प्रतिष्ठान, दुकानें इत्यादि को खोलने के लिए कोविड-19 के फैलाव और रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. जिसमें दुकानदारों को दुकान में ग्राहकों के बीच शारीरिक दूरी का पालन करने, दुकान में अधिक ग्राहकों की भीड़ नहीं लगाने, दुकानदार, ग्राहक सहित सभी कर्मचारियों को मास्क लगाने, नियमित अंतराल पर दुकान को सेनेटाइज करने सहित अन्य निर्देश शामिल हैं, लेकिन उपरोक्त दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होने की सूचना जिला प्रशासन को लगातार मिल रही थी. जिसे लेकर शुक्रवार को जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है.

इसी संदर्भ में उपायुक्त उमा शंकर सिंह, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम ने शुक्रवार को बैंक मोड़ और पुराना बाजार का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में बैंक मोड़ श्रीराम प्लाजा स्थित राय्यन मोबाइल, पुराना बाजार में सावरमल रामअवतार और अप्सरा, दोनों गारमेंट्स की दुकान, नेशनल क्रोकरी में उपरोक्त सभी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते पाया गया. निर्देशों का उल्लंघन करने पर उपायुक्त के निर्देश पर चारों दुकानों को सील कर दिया गया है.

धनबाद: जिले में कोरोना संक्रमण अब भयावह रूप ले चुका है. यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 500 के आंकड़े को छूने वाली है. जिसको लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है और कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए जारी निर्देशों और गाइडलाइ को पालन कराने में जुट गया है. शुक्रवार को इसके तहत कार्रवाई करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले कई दुकानों को प्रशासन ने सील कर दिया.

वैश्विक माहमारी कोविड-19 के कारण घोषित लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई है. अनलॉक में व्यवसायिक प्रतिष्ठान, दुकानें इत्यादि को खोलने के लिए कोविड-19 के फैलाव और रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. जिसमें दुकानदारों को दुकान में ग्राहकों के बीच शारीरिक दूरी का पालन करने, दुकान में अधिक ग्राहकों की भीड़ नहीं लगाने, दुकानदार, ग्राहक सहित सभी कर्मचारियों को मास्क लगाने, नियमित अंतराल पर दुकान को सेनेटाइज करने सहित अन्य निर्देश शामिल हैं, लेकिन उपरोक्त दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होने की सूचना जिला प्रशासन को लगातार मिल रही थी. जिसे लेकर शुक्रवार को जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है.

इसी संदर्भ में उपायुक्त उमा शंकर सिंह, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम ने शुक्रवार को बैंक मोड़ और पुराना बाजार का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में बैंक मोड़ श्रीराम प्लाजा स्थित राय्यन मोबाइल, पुराना बाजार में सावरमल रामअवतार और अप्सरा, दोनों गारमेंट्स की दुकान, नेशनल क्रोकरी में उपरोक्त सभी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते पाया गया. निर्देशों का उल्लंघन करने पर उपायुक्त के निर्देश पर चारों दुकानों को सील कर दिया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.