ETV Bharat / state

Dhanbad Shop Caught Fire: दुकान पर गिरा 11 हजार वोल्ट का तार, कोई हताहत नहीं - 11000 वोल्ट की बिजली का तार

रविवार अहले सुबह धनबाद में हाई टेंशन तार गिरने से हादसा हुआ है. बैंक मोड़ थाना क्षेत्र की एक दुकान पर 11000 वोल्ट की बिजली का तार गिर गया. जिससे दुकान में आग लग गयी (Dhanbad Shop Caught Fire). इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Shop Caught Fire
Shop Caught Fire
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 11:31 AM IST

Updated : Nov 6, 2022, 11:59 AM IST

धनबाद: कोयलांचल में रविवार की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. 11000 वोल्ट की बिजली का तार एक दुकान पर गिर (falling high tension wire in dhanbad) गया. जिसके बाद दुकान में आग लग गई (Shop Caught Fire in Dhanbad). गनीमत यह रही कि उस वक्त दुकान में कोई नहीं था. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

यह भी पढ़ें: धनबाद में शव बरामद, हत्या या आत्महत्या की बिंदु को लेकर जांच में जुटी पुलिस

क्या है पूरा मामला: धनबाद में हाई टेंशन तार गिरने से हादसा हुआ है, ताजा मामला बैंक मोड़ थाना क्षेत्र का है. जहां पर गया पुल के नीचे बिजली का तार एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर गिर गया, सुबह होने के कारण दुकान नहीं खुली थी. जिस कारण बड़ी घटना टल गई, यह इलाका व्यस्ततम इलाकों में माना जाता है. सुबह-सुबह यह हादसा होने के कारण एक बड़ी घटना टल गयी और कोई हताहत नहीं हुआ. स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पहले ही आग बुझाना शुरू कर दिया. जिस कारण आग ज्यादा नहीं फैल सकी. आग ने तीन दुकानों को अपनी चपेट में लिया है. एक इलेक्ट्रिकल दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई, वहीं दो दुकान को आंशिक नुकसान हुआ है.

देखें वीडियो

घटना अधिकारियों का लापरवाही का परिणाम: घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ काफी आक्रोश देखा गया. लोगों ने बताया कि कई बार बिजली अधिकारियों से तार की मरम्मत करने के लिए कहा गया लेकिन इस पर अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया जिस कारण यह घटना घटी है.

पहले भी हुए हैं ऐसे हादसेः यहां बता दें कि 11000 वोल्टेज की बिजली का तार गिरने का यह कोयलांचल में पहला मामला नहीं है. इसके पूर्व भी बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के ही मटकुरिया रोड में बिजली का तार गिरा था. जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे. वहीं झरिया इलाके में भी हाई टेंशन तार की चपेट में आकर 2 लोगों की जान चली गई थी. लेकिन इसके बावजूद बिजली विभाग की लापरवाही लगातार सामने आ रही है.

धनबाद: कोयलांचल में रविवार की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. 11000 वोल्ट की बिजली का तार एक दुकान पर गिर (falling high tension wire in dhanbad) गया. जिसके बाद दुकान में आग लग गई (Shop Caught Fire in Dhanbad). गनीमत यह रही कि उस वक्त दुकान में कोई नहीं था. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

यह भी पढ़ें: धनबाद में शव बरामद, हत्या या आत्महत्या की बिंदु को लेकर जांच में जुटी पुलिस

क्या है पूरा मामला: धनबाद में हाई टेंशन तार गिरने से हादसा हुआ है, ताजा मामला बैंक मोड़ थाना क्षेत्र का है. जहां पर गया पुल के नीचे बिजली का तार एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर गिर गया, सुबह होने के कारण दुकान नहीं खुली थी. जिस कारण बड़ी घटना टल गई, यह इलाका व्यस्ततम इलाकों में माना जाता है. सुबह-सुबह यह हादसा होने के कारण एक बड़ी घटना टल गयी और कोई हताहत नहीं हुआ. स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पहले ही आग बुझाना शुरू कर दिया. जिस कारण आग ज्यादा नहीं फैल सकी. आग ने तीन दुकानों को अपनी चपेट में लिया है. एक इलेक्ट्रिकल दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई, वहीं दो दुकान को आंशिक नुकसान हुआ है.

देखें वीडियो

घटना अधिकारियों का लापरवाही का परिणाम: घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ काफी आक्रोश देखा गया. लोगों ने बताया कि कई बार बिजली अधिकारियों से तार की मरम्मत करने के लिए कहा गया लेकिन इस पर अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया जिस कारण यह घटना घटी है.

पहले भी हुए हैं ऐसे हादसेः यहां बता दें कि 11000 वोल्टेज की बिजली का तार गिरने का यह कोयलांचल में पहला मामला नहीं है. इसके पूर्व भी बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के ही मटकुरिया रोड में बिजली का तार गिरा था. जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे. वहीं झरिया इलाके में भी हाई टेंशन तार की चपेट में आकर 2 लोगों की जान चली गई थी. लेकिन इसके बावजूद बिजली विभाग की लापरवाही लगातार सामने आ रही है.

Last Updated : Nov 6, 2022, 11:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.