ETV Bharat / state

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया धनबाद, रिहायशी इलाके में एक व्यवसायी को मारी गई गोली

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 28, 2023, 10:48 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 10:57 PM IST

धनबाद में एक बार फिर से अपराधियों ने तांडव मचाया है. बैंक मोड़ इलाके में एक व्यवसायी को गोली मार दी गई. गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है. Shootout in Dhanbad.

businessman was shot in a residential area
businessman was shot in a residential area
गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया धनबाद

धनबाद: शहर की हृदय स्थली कहा जाने वाला बैंक मोड़ इलाका एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. बैंक मोड़ स्थित का कार सेंटर प्रतिष्ठान के संचालक दीपक अग्रवाल के ऊपर अपराधियों ने फायरिंग की है. फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल बना गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आनन फानन में दीपक अग्रवाल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दीपक अग्रवाल की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: रांची में बीच बाजार पिस्टल लहराना पड़ा महंगा, बंदूक और गोली के साथ चार गिरफ्तार

गोलीबारी की वारदात के बाद वहां के व्यवसायियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही निवर्तमान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल मौके पर पहुंचे और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. मौके पर तैनात गार्ड ने बताया कि ग्राहक बनकर एक शख्स दुकान पहुंचा था. उस शख्स के द्वारा ही दीपक अग्रवाल के ऊपर गोली चलाई गई है. गोली चलाने के बाद वह फरार हो गया.

मिली जानकारी के अनुसार गोलीबारी की यह घटना रंगदारी की मांग को लेकर हुई है. हालांकि रंगदारी मामले को लेकर कोई भी खुलकर बोलने से बच रहे हैं. घटना को लेकर व्यवसायी वर्ग में साफ आक्रोश देखा जा रहा है. पुलिस की कार्यशैली पर पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. घटना के विरोध में व्यवसायी वर्ग अपनी दुकान बंद रखने की भी बात कही है. हालांकि पुलिस का कहना कि अपराधी की गिरफ्तारी के लिए वे सघन जांच अभियान चला रहे हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया धनबाद

धनबाद: शहर की हृदय स्थली कहा जाने वाला बैंक मोड़ इलाका एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. बैंक मोड़ स्थित का कार सेंटर प्रतिष्ठान के संचालक दीपक अग्रवाल के ऊपर अपराधियों ने फायरिंग की है. फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल बना गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आनन फानन में दीपक अग्रवाल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दीपक अग्रवाल की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: रांची में बीच बाजार पिस्टल लहराना पड़ा महंगा, बंदूक और गोली के साथ चार गिरफ्तार

गोलीबारी की वारदात के बाद वहां के व्यवसायियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही निवर्तमान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल मौके पर पहुंचे और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. मौके पर तैनात गार्ड ने बताया कि ग्राहक बनकर एक शख्स दुकान पहुंचा था. उस शख्स के द्वारा ही दीपक अग्रवाल के ऊपर गोली चलाई गई है. गोली चलाने के बाद वह फरार हो गया.

मिली जानकारी के अनुसार गोलीबारी की यह घटना रंगदारी की मांग को लेकर हुई है. हालांकि रंगदारी मामले को लेकर कोई भी खुलकर बोलने से बच रहे हैं. घटना को लेकर व्यवसायी वर्ग में साफ आक्रोश देखा जा रहा है. पुलिस की कार्यशैली पर पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. घटना के विरोध में व्यवसायी वर्ग अपनी दुकान बंद रखने की भी बात कही है. हालांकि पुलिस का कहना कि अपराधी की गिरफ्तारी के लिए वे सघन जांच अभियान चला रहे हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Oct 28, 2023, 10:57 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.