धनबादः गुरुवार को झरिया में उपद्रव की घटी घटना को लेकर शुक्रवार को झरिया थाना में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें सिंदरी एसडीपीओ अजीत कुमार सिन्हा एडीएम लॉ एंड आर्डर अनिल कुमार मिश्रा सहित दोनों समुदायों के लोग शामिल हुए. बैठक के दौरान दोनों समुदायों ने आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
और पढ़ें- ट्राइबल फिलॉसफी सेमिनार का पहला दिन, ब्रह्मांड और मानव जाति की उत्पति पर विशेषज्ञों ने रखे विचार
दोनो पक्षों ने जताया विरोध
झरिया थाना में बैठक में उपस्थित हुए दोनों पक्षों के लोगों ने एक स्वर में उपद्रव की घटना का विरोध जताया. साथ ही लोगों ने कहा कि आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश करने और उपद्रव मचाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं सिंदरी एसडीपीओ ने कहा कि ऐसे लोगों को कभी भी बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. हुड़दंग करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.
बता दें कि गुरुवार को एक आपत्तिजनक पोस्ट पर एक पक्ष ने कानून में हाथ हाथ में लेकर झरिया में जमकर हुड़दंग मचाया और तोड़फोड़ किया था. जिसके बाद प्रशासन को हालत को काबू में करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी.