धनबाद: जिले के सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की स्थिति अच्छी नहीं है. जिसे देखते हुए रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से गोविंदपुर प्रखंड में एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें 17 पंचायत अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं.
17 पंचायत अध्यक्ष मनोनीत
गोविंदपुर के कार्यकारी कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनोज हाड़ी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सिंदरी विधानसभा के साथ-साथ गोविंदपुर प्रखंड में कांग्रेस की स्थिति काफी खराब है. जिसे देखते हुए पार्टी ने उन्हें बड़ा दायित्व दिया है. उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में लगातार तन मन धन से प्रयास किया जा रहा है और इसी क्रम में गोविंदपुर प्रखंड के 17 पंचायत अध्यक्षों का मनोनयन किया गया है. आगे भी पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में तमाम प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: अजब गजब: दुनिया में बने कई रिकॉर्ड, कलाई घुमा BIT का छात्र गिनीज बुक में दर्ज कराना चाहता है नाम
गरीबों को मिलेगा अधिकार
कांग्रेस जिला कमेटी के अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है. पार्टी दलित, शोषित, अल्पसंख्यक आदि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का काम कर रही है. ताकि इन दबे कुचले लोगों को उनका अधिकार मिल सके. इसी के तहत 17 पंचायत अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. बाकी बचे पंचायतों में भी जल्द ही पंचायत अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी.