धनबाद: गोविंदपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही शव की पहचान कराने की कोशिश में जुटी है. पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग, कोडरमा और गिरिडीह में इंटरनेट सेवा बंद, जानें क्या है वजह
धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे उस समय सनसनी फैल गई जब गोविंदपुर से बलियापुर जाने वाली कुरची मोड़ पर बीच ग्राउंड में लोगों ने एक शव को देखा. आनन-फानन में इसकी सूचना गोविंदपुर थाने को दी गई. घटना की सूचना पाकर गोविंदपुर थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया. ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो सकी है.शव का शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है.