ETV Bharat / state

धनबाद: 6 लाख की संपत्ति ले उड़े चोर, घर के मालिक गया था पैतृक आवास

धनबाद के सरायढेला में अजीत पांडेय के घर से चोरों ने लाखों की संपत्ति चोरी कर ली है. अजीत ने मामले की शिकायत गुरुवार को सरायढेला थाना में की है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है.

robbery of more than six lakhs in dhanbad, 6 लाख की संपत्ति ले उड़े चोर
घटनास्थल
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 6:50 PM IST

धनबादः सरायढेला थाना क्षेत्र के जगजीवन नगर स्थित विकास नगर कॉलोनी में अजीत पांडेय के घर से चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली है. घर पर लगे ताले को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. अजीत पांडेय ने मामले की शिकायत गुरुवार को सरायढेला थाना में की है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है.

लाखों की संपत्ति हुई चोरी
जानकारी के अनुसार अजीत पांडेय 21 सिंतबर को अपने पैतृक गांव बिहार गये थे. गांव से 23 सितंबर की शाम लौटे तो विकास नगर स्थित घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था. घर में लोहे की अलमीरा टूटी हुई थी. अलमीरा से 35 हजार रुपये कैश समेत सोने और चांदी की ज्वेलरी समेत छह लाख की संपत्ति चोरी कर ली गयी है. अजीत के घर से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर सिटी एसपी, रुरल एसपी का आवास और सरायढेला पुलिस स्टेशन है. कॉलोनी में ही एमएलए राज सिन्हा का आवास है. इसके बावजूद क्षेत्र में चोरी की घटना पुलिस की कार्यशैली की पोल खोल रही है.

और पढ़ें- बोकारोः नियोजन की मांग को लेकर विस्थापितों का आंदोलन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

अलमीरा में सोने की चेन एक पीस, सोने की कानबाली छह पीस, हाथ मोती के सेट दो पीस, कंदुन का पूर सेट एक पीस, मोती का पूरा सेट एक पीस, कैमरा बड़ा व छोटा छह पीस, चांदी का पायल छह सेट, हाथ का घड़ी चार पीस, चांदी का कुछ बर्तन, लेडीज हैंड बैग चार पीस और अन्य सामान भी घर से चोरी हुई है. चोरी गयी संपत्ति की मूल्य लगभग छह लाख बताई जा रही है. घटनास्थल पर जांच करने पहुंची सरायढेला पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. सीटीटीवी फुटेज से चोरों तक पहुंचने की कोशिश में पुलिस जुटी है.

धनबादः सरायढेला थाना क्षेत्र के जगजीवन नगर स्थित विकास नगर कॉलोनी में अजीत पांडेय के घर से चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली है. घर पर लगे ताले को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. अजीत पांडेय ने मामले की शिकायत गुरुवार को सरायढेला थाना में की है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है.

लाखों की संपत्ति हुई चोरी
जानकारी के अनुसार अजीत पांडेय 21 सिंतबर को अपने पैतृक गांव बिहार गये थे. गांव से 23 सितंबर की शाम लौटे तो विकास नगर स्थित घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था. घर में लोहे की अलमीरा टूटी हुई थी. अलमीरा से 35 हजार रुपये कैश समेत सोने और चांदी की ज्वेलरी समेत छह लाख की संपत्ति चोरी कर ली गयी है. अजीत के घर से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर सिटी एसपी, रुरल एसपी का आवास और सरायढेला पुलिस स्टेशन है. कॉलोनी में ही एमएलए राज सिन्हा का आवास है. इसके बावजूद क्षेत्र में चोरी की घटना पुलिस की कार्यशैली की पोल खोल रही है.

और पढ़ें- बोकारोः नियोजन की मांग को लेकर विस्थापितों का आंदोलन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

अलमीरा में सोने की चेन एक पीस, सोने की कानबाली छह पीस, हाथ मोती के सेट दो पीस, कंदुन का पूर सेट एक पीस, मोती का पूरा सेट एक पीस, कैमरा बड़ा व छोटा छह पीस, चांदी का पायल छह सेट, हाथ का घड़ी चार पीस, चांदी का कुछ बर्तन, लेडीज हैंड बैग चार पीस और अन्य सामान भी घर से चोरी हुई है. चोरी गयी संपत्ति की मूल्य लगभग छह लाख बताई जा रही है. घटनास्थल पर जांच करने पहुंची सरायढेला पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. सीटीटीवी फुटेज से चोरों तक पहुंचने की कोशिश में पुलिस जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.