धनबादः बाघमारा के रामकनाली कोलियरी में हथियारों से लैस अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. देर रात हथियारबंद अपराधियों के दल ने रामकनाली कोलियरी के विद्युत सब स्टेशन के तीन कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर करीब 50,000 रुपए के केबल लूट लिए. अपराधियों के जाने के बाद कर्मियों ने घटना की सूचना कोलियरी प्रबंधक को दी. जिसके बाद कोलियरी इंजीनियर एलन राम, प्रबंधक डोमन साहू मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेकर रामकनाली पुलिस को सूचना दी.
केबल कट जाने से कोलियरी में बिजली और जल आपूर्ति ठप हो गई. बताया जाता है कि दर्जनभर से अधिक अपराधी रात करीब तीन बजे हथियार से लैस होकर स्विच रूम पहुंचे और वहां मौजूद इलेक्ट्रीशियन सुपरवाइजर सुरेश पासवान, इलेक्ट्रिशियन जितेंद्र यादव, जवाहर चौहान को हथियार का भय दिखाकर हल्ला करने पर बुरा परिणाम भुगतने की धमकी देकर बंधक बना लिया और एक कमरे में बंद कर दिया.
यह भी पढ़ेंः चाईबासा में नक्सलियों ने अलग-अलग जगहों पर मचाया उत्पात, होटल मालिक को पीट-पीटकर किया घायल
स्विच घर में स्थित फोर सीम के होलेज मशीन से पास के पोल तक लगे 120 मीटर केबल काट लिया और लेकर फरार हो गए. कोलियरी इंजीनियर एलन राम ने कहा कि घटना के संबंध में पुलिस को लिखित शिकायत देकर उचित कार्रवाई की मांग करेंगे. उन्होंने काटे गए केबल की कीमत करीब 50,000 बताई है. मामले को लेकर ओपी प्रभारी जुबेल गुड़िया ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. शिकायत मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
क्षेत्र में चोरी व लूट की घटना बढ़ी
यूनियन नेता राजेंद्र प्रसाद राजा ने कहा कि जब से कतरास नदी किनारे अवैध लोहे का गोदाम खुला है तब से क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ गया है. बीते दिन कोलियरी ऑफिस से अपराधियों ने भारी मात्रा में लोहे की चोरी की थी. साथ ही कहा कि अवैध धंधे वालों के सामने पुलिस बौनी साबित हो रही है. हम सीनियर एसएसपी से मांग करेंगे कि अपराधियों पर अंकुश लगाया जाए. इधर कोलियरी अधिकारी और यूनियन नेताओं ने रामकनाली ओपी प्रभारी से मुलाकात कर उक्त लोहे गोदाम पर अंकुश लगाने की मांग की है.