ETV Bharat / state

बाघमारा की सबसे बड़ी बाधा होगी दूर, ROB निर्माण को मिली झंडी - आद्रा डिवीजन के डीआरएम नवीन कुमार

बाघमारा में आरओबी निर्माण कार्य को लेकर हरी झंडी मिल गई है. इसको लेकर बाघमारा विदायक विधायक ढुल्लू महतो आद्रा डिवीजन के डीआरएम से वार्ता कर आरओबी निर्माण पर सहमति हुई. मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए रेलवे अधिकारियों ने हरहाल में समस्या का समाधान किए जाने का आश्वासन दिया.

बाघमारा में आरओबी निर्माण को मिली झंडी
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 11:34 PM IST

बाघमारा, धनबाद: बाघमारा की सबसे बड़ी बाधा खानुडीह स्टेशन के दक्षिण पूर्व रेलवे क्रॉसिंग में जल्द ही आरओबी निर्माण कार्य शुरू होगा, जिसके निर्माण को हरी झंडी मिल गई है. बुधवार को विधायक ढुल्लू महतो ने आद्रा डिवीजन के डीआरएम नवीन कुमार से उनके कार्यालय में जाकर बात की, जहां आरओबी निर्माण की सहमति दी गई.

वार्ता के दौरान डीआरएम ने आरओबी निर्माण कार्य पर हरी झंडी दिखाते हुए राज्य सरकार से सहयोग लेने की बात कही, साथ ही बाघमारा क्षेत्र के लोगों के साथ होने वाली परेशानी को जनता की ओर से स्थानीय जनप्रतिनिधि के समक्ष रखने का काम किया गया. मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए रेलवे अधिकारियों ने हर हाल में समस्या का समाधान किए जाने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही विधायक ने अन्य मांग भी रखी.

ये भी पढ़ें-हजारीबागः 4 अपराधी गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने की रच रहे थे साजिश

वहीं, बाघमारा के मालकेरा में आरओबी बनाने, बाघमारा इंदिरा चौक से लेकर खानुडीह रेलवे स्टेशन तक सड़क निर्माण और सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट लगाने पर सहमति बनी. माडा ऑफिस से लेकर खानुडीह रेलवे स्टेशन तक सड़क बनाने का एनओसी दिया गया, साथ ही खानुडीह रेलवे स्टेशन पर एक यात्री सेड बनाने पर सहमति बनी. इसके साथ ही स्टेशन के सौंदर्यीकरण और विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

बाघमारा, धनबाद: बाघमारा की सबसे बड़ी बाधा खानुडीह स्टेशन के दक्षिण पूर्व रेलवे क्रॉसिंग में जल्द ही आरओबी निर्माण कार्य शुरू होगा, जिसके निर्माण को हरी झंडी मिल गई है. बुधवार को विधायक ढुल्लू महतो ने आद्रा डिवीजन के डीआरएम नवीन कुमार से उनके कार्यालय में जाकर बात की, जहां आरओबी निर्माण की सहमति दी गई.

वार्ता के दौरान डीआरएम ने आरओबी निर्माण कार्य पर हरी झंडी दिखाते हुए राज्य सरकार से सहयोग लेने की बात कही, साथ ही बाघमारा क्षेत्र के लोगों के साथ होने वाली परेशानी को जनता की ओर से स्थानीय जनप्रतिनिधि के समक्ष रखने का काम किया गया. मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए रेलवे अधिकारियों ने हर हाल में समस्या का समाधान किए जाने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही विधायक ने अन्य मांग भी रखी.

ये भी पढ़ें-हजारीबागः 4 अपराधी गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने की रच रहे थे साजिश

वहीं, बाघमारा के मालकेरा में आरओबी बनाने, बाघमारा इंदिरा चौक से लेकर खानुडीह रेलवे स्टेशन तक सड़क निर्माण और सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट लगाने पर सहमति बनी. माडा ऑफिस से लेकर खानुडीह रेलवे स्टेशन तक सड़क बनाने का एनओसी दिया गया, साथ ही खानुडीह रेलवे स्टेशन पर एक यात्री सेड बनाने पर सहमति बनी. इसके साथ ही स्टेशन के सौंदर्यीकरण और विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

Intro:स्लग -- बाघमारा की सबसे बड़ी बाधा होगी दूर,आरओबी निर्माण को मिली झंडी
एंकर -- बाघमारा की जनता की सबसे बड़ी मांग खानुडीह रेलवे के दक्षिण पूर्व स्थित रेलवे क्रॉसिंग में आरओबी निर्माण की थी।जिसके निर्माण की हरी झंडी मिल गई है।बाघमारा की सबसे बड़ी बाधा खानुडीह स्टेशन के दक्षिण पूर्व रेल क्रॉसिंग में जल्द ही आरओबी निर्माण कार्य शुरू होगा।बुधवार को विधायक ढूलु महतो आद्रा डिवीजन के डीआरएम नवीन कुमार से उनके कार्यालय में वार्ता किये।जहां आरओबी निर्माण की सहमति दी गया।बाघमारा सहित आस पास के दर्जनों पंचायत के ग्रामीण इस रेलवे क्रॉसिंग के कारण परेशान होते है।प्रत्येक आधे घण्टे में यह क्रॉसिंग बन्द होता है।जिससे की गाड़ियों की लंबी कतार लगती रहती है।डीआरएम ने खानुडीह स्टेशन दौरा के समय आरओबी निर्माण को लेकर कई बार मांग पत्र दिया गया था।सांसद विधायक से भी आरओबी निर्माण के लिये मांग पत्र सौपा गया था।क्षेत्र की जनता को बाघमारा रेलवे क्रॉसिंग से अब जल्द ही निजात मिलने वाली है। क्षेत्र के लोगों के साथ होने वाली असुविधा को  देखते हुए बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने बुधवार को आद्रा डिवीजन के डीआरएम से वार्ता करने का काम किये।Body:वार्ता के दौरान डीआरएम ने आरओबी निर्माण कार्य पर हरि झंडी दिखाते हुए राज्य सरकार से सहयोग लेने की बात कही गयी। बाघमारा क्षेत्र के लोगों के साथ होने वाली परेशानी को जनता द्वारा स्थानीय जनप्रतिधि के समक्ष रखने का काम किया गया था। मामले को गंभीरता पूर्वक लेने हुए रेलवे के अधिकारियों ने हरहाल पर समस्या का समाधान किये जाने का आश्वासन दिया गया था। इसके साथ ही विधायक ने अन्य मांग भी रखी। मालकेरा में आरओबी बनाने पर सहमति बनी । बाघमारा इंदिरा चौक से लेकर खानुडीह रेलवे स्टेशन तक सड़क निर्माण, सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट लगाने पर सहमति बनी ।माडा आफिस से लेकर खानुडीह रेलवे स्टेशन तक सड़क बनाने का एनओसी दिया गया। खानुडीह रेलवे स्टेशन पर एक यात्री सेड बनाने पर सहमति बनी इसके साथ साथ स्टेशन के सौंदर्यीकरण और विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई । वार्ता में बिजय शर्मा, अशोक मिश्रा,नागेन्द्र सिंह,सतीश पाठक, पप्पू सिंह, बबलू अंसारी, जग्गु ठक्कर, गोपाल कुमार, इमरान अंसारी उपस्थित थे।

Conclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.