ETV Bharat / state

धनबाद में मछली कारोबारी से मारपीट कर लाखों की लूट, बिनोद बिहारी चौक के पास हुई वारदात - Dhanbad Police

धनबाद के बिनोद बिहारी चौक के समीप मछली व्यवसायी से चार लाख रुपए की लूट हुई (Road Robbery From Fish Trader) है. मछली व्यवसायी अपने दो अन्य साथियों के साथ कार से जा रहा था. इसी दौरान कार रुकवाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया.

Road Robbery From Fish Trader
Road Robbery From Fish Trader
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 4:53 PM IST

धनबादः पुराना बाजार दरी मोहल्ला के रहनेवाले मछली व्यवसायी मो शहबाज और पश्चिम बंगाल बर्धमान के उसके साथी मो इमरान के साथ मारपीट कर शनिवार रात करीब चार लाख रुपए की लूट हुई है. बताया जाता है कि दोनों कलेक्शन का पैसा लेकर कार से जा रहे थे. इसी दौरान यह घटना (Stopped Car and Looted the Businessman) हुई. लुटेरों ने वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. मामले की शिकायत भूली ओपी में दर्ज करायी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


ये भी पढे़ं-फाइनेंस कर्मचारी से लूट का खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार



बिनोद बिहारी चौक से पहले हुई लूटः इस संबंध में पीड़ित शाहबाज ने बताया कि कलेक्शन का पैसा लेकर अपने तीन साथी मो इमरान, प्रह्लाद यादव और परवेज के साथ पॉलिटेक्निक रोड होते हुए जा रहे थे. सड़क संकरी होने के कारण कुछ और भी गाड़ियां हमारी कार के आगे धीरे-धीरे चल रही थी. इसी दौरान बिनोद बिहारी चौक से पहले एक व्यक्ति कार के बोनट पर जोर से हाथ से मारने लगा. पूछने पर उसने कार को साइड करने की बात कही. बिनोद बिहारी चौक से महज कुछ दूरी पर ही कार को रोक दी. इतने में कुछ और लोग मौके पर पहुंच गए.

कार से खींच कर निकाला, की मारपीटः कार का गेट खोलने के बाद वे लोग मुझे बाहर खींच कर मारपीट करने लगे. शाहबाज ने बताया कि कार में कलेक्शन के चार लाख रुपए थे. जो उन लोगों ने लूट (Road Robbery From Fish Trader) लिए. किसी तरह जान बचाकर भूली ओपी पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी.


श्रवण यादव, मुकेश यादव समेत 40-50 लोगों पर प्राथमिकी दर्जः शाहबाज ने भूली ओपी को दिए आवेदन में बिनोद बिहारी चौक के समीप खटाल में रहनेवाले श्रवण यादव और मुकेश यादव समेत 40-50 लोगों के खिलाफ मारपीट करने और चार लाख रुपए लूटने की शिकायत दर्ज करायी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

धनबादः पुराना बाजार दरी मोहल्ला के रहनेवाले मछली व्यवसायी मो शहबाज और पश्चिम बंगाल बर्धमान के उसके साथी मो इमरान के साथ मारपीट कर शनिवार रात करीब चार लाख रुपए की लूट हुई है. बताया जाता है कि दोनों कलेक्शन का पैसा लेकर कार से जा रहे थे. इसी दौरान यह घटना (Stopped Car and Looted the Businessman) हुई. लुटेरों ने वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. मामले की शिकायत भूली ओपी में दर्ज करायी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


ये भी पढे़ं-फाइनेंस कर्मचारी से लूट का खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार



बिनोद बिहारी चौक से पहले हुई लूटः इस संबंध में पीड़ित शाहबाज ने बताया कि कलेक्शन का पैसा लेकर अपने तीन साथी मो इमरान, प्रह्लाद यादव और परवेज के साथ पॉलिटेक्निक रोड होते हुए जा रहे थे. सड़क संकरी होने के कारण कुछ और भी गाड़ियां हमारी कार के आगे धीरे-धीरे चल रही थी. इसी दौरान बिनोद बिहारी चौक से पहले एक व्यक्ति कार के बोनट पर जोर से हाथ से मारने लगा. पूछने पर उसने कार को साइड करने की बात कही. बिनोद बिहारी चौक से महज कुछ दूरी पर ही कार को रोक दी. इतने में कुछ और लोग मौके पर पहुंच गए.

कार से खींच कर निकाला, की मारपीटः कार का गेट खोलने के बाद वे लोग मुझे बाहर खींच कर मारपीट करने लगे. शाहबाज ने बताया कि कार में कलेक्शन के चार लाख रुपए थे. जो उन लोगों ने लूट (Road Robbery From Fish Trader) लिए. किसी तरह जान बचाकर भूली ओपी पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी.


श्रवण यादव, मुकेश यादव समेत 40-50 लोगों पर प्राथमिकी दर्जः शाहबाज ने भूली ओपी को दिए आवेदन में बिनोद बिहारी चौक के समीप खटाल में रहनेवाले श्रवण यादव और मुकेश यादव समेत 40-50 लोगों के खिलाफ मारपीट करने और चार लाख रुपए लूटने की शिकायत दर्ज करायी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.