ETV Bharat / state

Topchanchi Bomb Blast: बम ब्लास्ट में घायल महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने आगजनी के साथ किया सड़क जाम

author img

By

Published : Jan 21, 2023, 11:08 PM IST

तोपचांची के सब्जी बाजार में बम विस्फोट के बाद घायल पांच लोगों में एक महिला की मौत हो गई. महिला का शव उसके गांव पहुंचने पर लोग काफी आक्रोशित हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की. इस बीच लोगों ने सड़क पर आगजनी भी की. तोपचांची

Topchanchi Bomb Blast
सड़क जाम करते आक्रोशित ग्रामीण
देखें वीडियो

धनबाद: कोयलांचल धनबाद के तोपचांची थाना क्षेत्र के सब्जी बाजार में 8 जनवरी को बम ब्लास्ट की घटना में घायल पांच में एक की मौत हो गई है. 8 जनवरी 2023 को तोपचांची के सब्जी बाजार में आए एक शख्स की बाइक की डिक्की में बम रखा था, जो अचानक फट गया. इस घटन में बाइक मालिक पिंटू कुमार वर्णवाल समेत पांच लोग जख्मी हो गए थे. जिसमें एक महिला सुशीला देवी भी शामिल थी, जो वहां सब्जी बेचती थी. 21 जनवरी को रिम्स में इलाज के दौरान सुशीला की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Bombing in Dhanbad: धनबाद के तोपचांची में बम ब्लास्ट, सीएम के दौरे से पहले घटी वारदात

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम: शनिवार को ही महिला का शव उसके घर तोपचांची पहुंचा. जिसके बाद आक्रोशित लोगों तोपचांची के सुभाष चौक के समीप दिल्ली और कोलकाता जीटी रोड को जाम कर दिया. लोग मुआवजा की मांग पर अड़े रहे. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घंटो कड़ी मशक्कत के बाद सड़क से जाम हटाया.

मृतक के पति ने सरकार से की मांग: मृत महिला का पति आनंद कुमार का कहना है कि सुशीला देवी सब्जी बेचकर पूरे परिवार का भरण पोषण करती थी. उसने बताया कि वह खेती करता है, उसकी पत्नी सब्जी बेचकर पैसे कमाती थी, जिससे उनका घर चलता था. आनंद ने कहा कि उसके दो बच्चे हैं, उनकी पढ़ाई मां के पैसे से होती थी. अब उसकी मांग है कि सरकार उनके बच्चों के पढ़ाई-लिखाई के लिए मदद दे.

क्या है पूरा मामला: दरअसल, 8 जनवरी को तोपचांची थाना क्षेत्र के गोमो-तोपचांची मार्ग पर मोटरसाइकिल में लटके थैले में डेटोनेटर ब्लास्ट होने के कारण बाइक के मालिक पिंटू कुमार वर्णवाल समेत पांच लोग जख्मी हो गए थे. इस घटना के बाद दूसरे दिन यानी 9 जनवरी को एसडीपीओ निशा मुर्मू और रांची जगुआर की टीम ने गोमो स्थित आरोपी पिंटू वर्णवाल के आवास से 264 पीस पावर जिलेटीन बरामद किया था. जिस बोरे में पावर जिलेटीन बरामद हुआ था, उस पर वर्द्धमान और गोमिया अंकित था. विस्फोटक का जखीरा मिलने के बाद गोमो के लोग दहशत में थे, जो विस्फोट बाइक में हुआ, वह घर में होता तो किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था.

10 जनवरी को रांची जगुआर एसटीएफ की टीम ने बरामद 264 पीस पावर जिलेटिन को जंगल में लेजाकर डिफ्यूज किया था. पुलिस ने इस मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी आरोपी पिंटू वर्णवाल के ऊपर दर्ज की है. एक विस्फोटक ब्लास्ट मामले की तो दूसरा विस्फोटक बरामद मामले में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

देखें वीडियो

धनबाद: कोयलांचल धनबाद के तोपचांची थाना क्षेत्र के सब्जी बाजार में 8 जनवरी को बम ब्लास्ट की घटना में घायल पांच में एक की मौत हो गई है. 8 जनवरी 2023 को तोपचांची के सब्जी बाजार में आए एक शख्स की बाइक की डिक्की में बम रखा था, जो अचानक फट गया. इस घटन में बाइक मालिक पिंटू कुमार वर्णवाल समेत पांच लोग जख्मी हो गए थे. जिसमें एक महिला सुशीला देवी भी शामिल थी, जो वहां सब्जी बेचती थी. 21 जनवरी को रिम्स में इलाज के दौरान सुशीला की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Bombing in Dhanbad: धनबाद के तोपचांची में बम ब्लास्ट, सीएम के दौरे से पहले घटी वारदात

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम: शनिवार को ही महिला का शव उसके घर तोपचांची पहुंचा. जिसके बाद आक्रोशित लोगों तोपचांची के सुभाष चौक के समीप दिल्ली और कोलकाता जीटी रोड को जाम कर दिया. लोग मुआवजा की मांग पर अड़े रहे. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घंटो कड़ी मशक्कत के बाद सड़क से जाम हटाया.

मृतक के पति ने सरकार से की मांग: मृत महिला का पति आनंद कुमार का कहना है कि सुशीला देवी सब्जी बेचकर पूरे परिवार का भरण पोषण करती थी. उसने बताया कि वह खेती करता है, उसकी पत्नी सब्जी बेचकर पैसे कमाती थी, जिससे उनका घर चलता था. आनंद ने कहा कि उसके दो बच्चे हैं, उनकी पढ़ाई मां के पैसे से होती थी. अब उसकी मांग है कि सरकार उनके बच्चों के पढ़ाई-लिखाई के लिए मदद दे.

क्या है पूरा मामला: दरअसल, 8 जनवरी को तोपचांची थाना क्षेत्र के गोमो-तोपचांची मार्ग पर मोटरसाइकिल में लटके थैले में डेटोनेटर ब्लास्ट होने के कारण बाइक के मालिक पिंटू कुमार वर्णवाल समेत पांच लोग जख्मी हो गए थे. इस घटना के बाद दूसरे दिन यानी 9 जनवरी को एसडीपीओ निशा मुर्मू और रांची जगुआर की टीम ने गोमो स्थित आरोपी पिंटू वर्णवाल के आवास से 264 पीस पावर जिलेटीन बरामद किया था. जिस बोरे में पावर जिलेटीन बरामद हुआ था, उस पर वर्द्धमान और गोमिया अंकित था. विस्फोटक का जखीरा मिलने के बाद गोमो के लोग दहशत में थे, जो विस्फोट बाइक में हुआ, वह घर में होता तो किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था.

10 जनवरी को रांची जगुआर एसटीएफ की टीम ने बरामद 264 पीस पावर जिलेटिन को जंगल में लेजाकर डिफ्यूज किया था. पुलिस ने इस मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी आरोपी पिंटू वर्णवाल के ऊपर दर्ज की है. एक विस्फोटक ब्लास्ट मामले की तो दूसरा विस्फोटक बरामद मामले में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.