धनबाद: तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड लेदाटांड में बीती देर रात बस और ट्रक में टक्कर हो गई. जिसमें दर्जनों यात्री घायल हो गए. लगभग 15 यात्री घायल हैं, जिसमें तीन की हालत गंभीर है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए दूसरी जगह रेफर कर दिया गया है, बाकी लोगों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. गौरतलब है कि बीती रात लगभग 3 बजे बस तकनीकी खराबी के कारण सड़क किनारे खड़ी थी. जिसे एक ट्रक ने तेज रफ्तार में पीछे से टक्कर मार दी. बस में टक्कर के बाद अफरा-तफरी मच गई और पूरा इलाका चीख से गूंज उठा.
घटना की सूचना मिलते ही तोपचांची पुलिस तुरंत मोके पर पहुंची और चार एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया. जंहा पर 3 की हालत अत्यधिक खराब रहने पर उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच से दूसरी जगह रेफर कर दिया गया है. आपको बता दें कि सारथी बस पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम से गया जा रही थी. बस में लगभग 60 यात्री सवार थे. सभी यात्री गया पिंड दान करने के लिए जा रहे थे. इसी बीच यह घटना घट गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा और बस का पिछला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया.
ये भी देखें- BJP विधायक संजीव सिंह की बिगड़ी तबीयत, PMCH में भर्ती
ट्रक ड्राइवर भागने में सफल रहा लेकिन ट्रक खलासी इसी में फंसकर रह गया. खलासी को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. बस में सवार सभी यात्री पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम के रहने वाले हैं. सभी बंगाली समुदाय के लोग और ठीक से हिंदी भी नहीं बोल पा रहे हैं. फिलहाल सभी सभी का इलाज पीएमसीएच में जारी है. कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी भी दे दी गई है.