धनबाद: जिले में हाई स्कूल प्रशिक्षित शिक्षक 2016 के अनुशंसित 17 शिक्षकों ने बहाली की मांग को लेकर जिले के कंबाइंड बिल्डिंग स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय के पास एकदिवसीय धरना दिया. साथ ही जल्द बहाली नहीं होने पर शिक्षकों ने जिला मुख्यालय के सामने आत्मदाह की चेतावनी दी है.
यह भी पढ़ें. आंदोलन का 19वां दिन : दिल्ली बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठे 40 किसान नेता
'परिवार सहित करेंगे आत्मदाह'
धरने पर बैठे शिक्षकों ने कहा कि वे सभी अनुशंसित शिक्षकों की अनुशंसा जेएसएससी की ओर से जांच के बाद जिला के लिए जून 2019 में विभिन्न विषयों के लिए अनुशंसित किए गये थे. इसी विज्ञप्ति और योग्यता के अनुसार राज्य के अन्य 23 जिलों में नियुक्ति के साथ वेतन भुगतान भी किया जा रहा है. लेकिन धनबाद के पूर्व डीइओ अलका जयसवाल ने जेएसएससी विज्ञप्ति के नियम के खिलाफ 19 जुलाई 2019 को होने वाली बहाली को 8 जुलाई 2019 को रोक लगा दी, जिसके कारण सभी शिक्षक जन, आर्थिक, शारीरिक और मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं. करीब डेढ़ वर्षों से सभी शिक्षक दर-दर भटकने को मजबूर हैं. अनुशंसित शिक्षकों का कहना है कि यदि प्रशासन उनकी बहाली नहीं करती है, तो वे मुख्यालय के सामने पूरे परिवार समेत आत्मदाह कर लेंगे.