धनबाद: उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार धनबाद उमा शंकर सिंह के निर्देश पर 15 सितंबर से संवेदनशील क्षेत्रों में जारी स्पेशल आरएटी ड्राइव के तहत सोमवार को 25 स्थान पर 3372 लोगों की जांच की गई. इस क्रम में 0.8% यानी 26 पॉजिटिव मिले, जबकि 15 स्थान पर सभी निगेटिव मिले.
ये भी पढ़ें-निजी जांच घरों में रैपिड एंटीजन टेस्ट जांच के लिए 550 रुपये निर्धारित, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश
केजी गर्ल्स स्कूल झरिया में 35, डीएवी पाथरडीह 89, मिडिल स्कूल लछुरायडीह 51, मिडिल स्कूल केसका 48, एपीएचसी रघुनाथपुर 9, मैरनवाटांड 103, पिठाकियारी 17, मुगमा दो, मेढा पंचायत 50, आमकुड़ा 60, एपीएससी चिरकुंडा 90, केबीआर हाई स्कूल छत्रुटांड 582, प्रधानखंता 92, सीएचसी बलियापुर 44 तथा सीएचसी गोविंदपुर में 128 की जांच में सभी लोग नेगेटिव मिले.
यहां संक्रमित मिले
सीएचसी धनबाद सदर 24 में से दो, भूतगढ़िया 82 में एक, डूमरकुंडा उत्तर 28 में एक, काली पहाड़ी दक्षिण 53 में एक, मिडिल स्कूल खोखरा पहाड़ी 18 में एक, वार्ड-16 30 में एक, प्लस टू हाई स्कूल बांसजोडा 687 में चार, खैरो 201 में पांच, चिरकुंडा चेकपोस्ट 395 में दो तथा एनएच-2 चेक पोस्ट 454 लोगों की जांच में 8 संक्रमित मिले. जांच अभी लगातार जारी रखी जाएगी.