ETV Bharat / state

धनबाद: रसोइया संघ ने किया प्रदर्शन, फरवरी महीने से नहीं मिला है वेतन - झारखंड में रसोईया को फरवरी महीने से नहीं मिला है वेतन

झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया, संयोजिका, अध्यक्ष संघ के बैनर तले धनबाद में शुक्रवार को सैकड़ों रसोइया कर्मियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान रसोइया संयोजिका संघ के धनबाद जिला अध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि सरकार संयोजिका और रसोइया पर ध्यान नहीं दे रही है. पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण उनकी माली हालत दयनीय हो गई है.

rasoia sangh protests in Dhanbad
rasoia sangh protests in Dhanbad
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 5:07 PM IST

धनबाद: शहर के रणधीर वर्मा चौक पर शुक्रवार को झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया, संयोजिका संघ ने जोरदार प्रदर्शन किया. संघ के अध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि फरवरी महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है, जिसके कारण स्थिति दयनीय हो गई है.

झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया, संयोजिका, अध्यक्ष संघ के बैनर तले धनबाद में शुक्रवार को सैकड़ों रसोइया कर्मियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान रसोइया संयोजिका संघ के धनबाद जिला अध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि सरकार सभी संविदा कर्मियों की ओर ध्यान दे रही है, लेकिन रसोइया कर्मियों पर नहीं दे रही है. आगे अगर सरकार उनकी मांगें सरकार नहीं सुनती है तो वे जोरदार आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में एक लाख से अधिक और धनबाद जिले में 5 हजार से अधिक संयोजिक और रसोइया की स्थिति वेतन नहीं मिलने से स्थिति दयनीय है.

इसे भी पढ़ें-देवघर: नावाडीह सड़क का हाल बदहाल, अब तक किसी ने नहीं ली है सुध

कोविड-19 के संक्रमण में किसी भी संविदाकर्मी की वेतन नहीं रोकने की बात सरकार ने कही थी, लेकिन रसोइया और संयोजिका को वेतन नहीं दिया जा रहा है. रसोइया संघ के अध्यक्ष ने कहा कि बाकी सभी संविदा कर्मी जैसे बीआरपी, सीआरपी आदि सभी लोगों को वेतन दिया जा रहा है. यहां तक कि छात्रों को भी मध्यान भोजन की क्षतिपूर्ति राशि दी जा रही है. ऐसे में सरकार सिर्फ रसोइया और संयोजिका को वेतन ना देकर उसके साथ अन्याय कर रही है. उन्होंने कहा कि उनकी माली स्थिति अत्यंत ही गंभीर हो गई है. सरकार इस पर जल्द से जल्द विचार करें, अन्यथा आगे जोरदार आंदोलन किया जाएगा.

धनबाद: शहर के रणधीर वर्मा चौक पर शुक्रवार को झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया, संयोजिका संघ ने जोरदार प्रदर्शन किया. संघ के अध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि फरवरी महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है, जिसके कारण स्थिति दयनीय हो गई है.

झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया, संयोजिका, अध्यक्ष संघ के बैनर तले धनबाद में शुक्रवार को सैकड़ों रसोइया कर्मियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान रसोइया संयोजिका संघ के धनबाद जिला अध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि सरकार सभी संविदा कर्मियों की ओर ध्यान दे रही है, लेकिन रसोइया कर्मियों पर नहीं दे रही है. आगे अगर सरकार उनकी मांगें सरकार नहीं सुनती है तो वे जोरदार आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में एक लाख से अधिक और धनबाद जिले में 5 हजार से अधिक संयोजिक और रसोइया की स्थिति वेतन नहीं मिलने से स्थिति दयनीय है.

इसे भी पढ़ें-देवघर: नावाडीह सड़क का हाल बदहाल, अब तक किसी ने नहीं ली है सुध

कोविड-19 के संक्रमण में किसी भी संविदाकर्मी की वेतन नहीं रोकने की बात सरकार ने कही थी, लेकिन रसोइया और संयोजिका को वेतन नहीं दिया जा रहा है. रसोइया संघ के अध्यक्ष ने कहा कि बाकी सभी संविदा कर्मी जैसे बीआरपी, सीआरपी आदि सभी लोगों को वेतन दिया जा रहा है. यहां तक कि छात्रों को भी मध्यान भोजन की क्षतिपूर्ति राशि दी जा रही है. ऐसे में सरकार सिर्फ रसोइया और संयोजिका को वेतन ना देकर उसके साथ अन्याय कर रही है. उन्होंने कहा कि उनकी माली स्थिति अत्यंत ही गंभीर हो गई है. सरकार इस पर जल्द से जल्द विचार करें, अन्यथा आगे जोरदार आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.