रामगढ़: पतरातू डैम में रविवार (9 अप्रैल) को नाव चलाने के लेकर दो गुटों में विवाद के बाद डैम परिसर में सन्नाटा छाया हुआ है. नाव परिचालन पूरी तरह से बंद है. साथ ही साथ इस विवाद के कारण पर्यटकों में भी निराशा देखने को मिल रही है. मौज मस्ती और डैम घूमने आने वाले पर्यटक भी इस तरह की घटना के बाद यहां आने से कतरा रहे हैं. घटना के बाद पर्यटकों की संख्या में भारी कमी देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें: Ramgarh Crime News: बाइक पर सवार अपराधियों ने कैश वैन कर्मी को मारी गोली, दिनदहाड़े लूट लिए 30 लाख रुपये
क्या था पूरा मामला: गौरतलब है कि रविवार (9 अप्रैल) को पतरातू डैम परिसर में विस्थापित नाविक संघ के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. जिसके बाद दोनों ओर से करीब 12 से अधिक लोग घायल हो गए थे. जिनका इलाज पतरातु, रामगढ़ और रांची के अस्पतालों में चल रहा है. इसके साथ ही दोनों गुटों की ओर से पतरातू थाने में मामला भी दर्ज कराया गया है. इस आपसी मारपीट और विवाद के कारण पतरातू लेक रिजॉर्ट में पर्यटकों की स्थिति नगण्य देखी जा रही है. पतरातू लेक रिजॉर्ट के आसपास भी दुकानें सुनी पड़ीं हैं. शांति व्यवस्था कायम रहे इस कारण प्रशासन ने नाविक संघों को फिलहाल नाव नहीं चलाने का निर्देश दिया है.
क्षेत्र में धारा 144 लागू: गौरतलब है कि पतरातू लेक रिजॉर्ट में छोटी-बड़ी करीब डेढ़ सौ नाव का परिचालन होता है. अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ के निर्देश पर फिलहाल स्थिति सामान्य होने तक यहां 144 धारा लगा दी गई है. पुलिस प्रशासन के लोग भी लगातार गश्त कर रहे हैं. लेकिन इसका सबसे ज्यादा प्रभाव पर्यटकों की संख्या पर पड़ रहा है.