धनबाद: झरिया के जेयलगोडा स्टेडियम से सटे मानस मंदिर मैदान में देश के रक्षा मंत्री ने बीजेपी प्रत्याशी रागिनी सिंह के समर्थन में जनसभा की और लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की.
इस सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. वहीं, विरोधी पार्टियों पर राजनाथ सिंह ने जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष जनता को धूल झोंककर चुनाव में वोट की राजनीति करने वाली पार्टी है. साथ ही कहा कि नई झरिया बसाने का मतलब झरिया उजाड़ना नहीं है.
ये भी देखें- दिल की बीमारी ने दिखाई अलग राह, इस विधि से खेती कर कमा रहे लाखों का मुनाफा
इस दौरान मंच पर सांसद पीएन सिंह, पूर्व विधायक कुंती सिंह, बीजेपी प्रत्याशी रागिनी सिंह के अलावा कई कार्यकर्ता मौजूद थे. अपने संबोधन में राजनाथ सिंह ने कहा कि चौथी बार लोकसभा और विधानसभा चुनाव में वे झरिया पहुंचे हैं. पार्टी की ओर से उन्हें यह अवसर दिया जाता है. उन्होंने कहा कि आजाद भारत में कई राजनीतिक पार्टियों को आपने सरकार में देखा है. सभी पार्टियां चुनाव खत्म होने के बाद सभी वादे भूल जाती है. नेताओं की कथनी और करनी में अंतर होने के कारण ही देश की जनता का विश्वास धीरे-धीरे नेताओं पर से उठता चला गया है. साथ ही भारत की राजनीति में विश्वास का संकट और गहराता चला गया.
ये भी देखें-झारखंड विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण, नक्सलियों को ठेंगा दिखा हुई बंपर वोटिंग
अगर राजनीतिक संकट को किसी पार्टी ने गंभीरता पूर्वक लिया है तो वह है भारतीय जनता पार्टी. भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करके दिखाने में विश्वास रखती है. यही वजह है कि लोगों का भारतीय जनता पार्टी में विश्वास बढ़ा है. उन्होंने कहा हम जो वचन देते हैं उस वचन को निभाने के लिए हम हमेशा तैयार रहते है.
ये भी देखें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: 9 दिसंबर को पीएम मोदी का झारखंड दौरा, बरही और बोकारो में करेंगे जनसभा
राजनाथ सिंह ने कहा कि पूरे देश में साढ़े दस करोड़ शौचालय बनाए गए हैं. लोगों को अब शौच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता है. 2020 तक सभी घरों में शौचालयों का निर्माण कराया जाना है. आजादी के 70 सालों में 55 सालों तक कांग्रेस शासनकाल रहा है. लोग झुग्गी झोपड़ियों में रहने को मजबूर थे. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वैसे झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए आवास का निर्माण कराया जा रहा है. 2022 के समाप्त होने तक सभी लोगों को सरकार आवास मुहैया कराएगी.
ये भी देखें- झारखंड महासमर: हिंसा के बीच दूसरे चरण का चुनाव संपन्न, सिसई के एक बूथ पर होगा पुनर्मतदान
उन्होंने कहा कि लोगों को खाना बनाने के लिए लकड़ियों का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन अब लोग अपने घरों में गैस का इस्तेमाल कर रहे हैं. भाजपा सरकार ने लोगों को गैस योजना के तहत गैस सिलिंडर उपलब्ध कराया. झारखंड में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गैस सिलिंडर के साथ चूल्हा भी उपलब्ध कराया है. इतना ही नहीं एक गैस सिलेंडर के खत्म होने के बाद उसकी रिफिलिंग भी सरकार ने कराई है.
ये भी देखें- सब पार्टियां कर रही है जीत के दावे, जनता के हाथ में सबकी किस्मत
राजनाथ सिंह ने बीजेपी की 35 साल के पूर्व की घोषणा पत्र की बात जनसभा में रखी. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण अवश्य होगा. विपक्ष के लोग कहते थे कि जब चुनाव का समय आता है, तभी भारतीय जनता पार्टी राम मंदिर निर्माण की बात करती है, लेकिन मंदिर के निर्माण के लिए भारतीय जनता पार्टी को जो ताकत चाहिए थी वह ताकत नहीं मिल पा रही थी. देश के संसद में जब हमारी स्पष्ट बहुमत मिल गई और केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी और अब दुनिया की कोई भी ताकत अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने से नहीं रोक सकता है.
ये भी देखें- सरयू राय ने दी रघुवर दास को चेतावनी, कहा- EVM में गड़बड़ी की तो अंजाम बुरा होगा
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपना दूसरा वादा भी पूरा किया है. हम लोगों ने कहा था किस देश में एक संविधान, एक प्रधान और एक निशान होना चाहिए. हमारे नेता पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भी कहा था कि देश में दो संविधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेगा. भारतीय जनता पार्टी ने दो संविधान दो प्रधान और दो निशान को पूरी तरह समाप्त कर दिया है अब पूरा भारत अखंड भारत है.
ये भी देखें- जमशेदपुर: आज रेलवे का ट्राफिक कम मेगा ब्लॉक, कई ट्रेन होगी प्रभावित
रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत ही नहीं बल्कि विदेशों के लोग भी यह नहीं कह सकते कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास पर भ्रष्टाचार का एक भी छींटा पड़ा है. बिहार से अलग कर झारखंड को अलग राज्य का दर्जा देने का काम भारतीय जनता पार्टी के नेता अटल बिहारी बाजपेयी ने किया है. झारखंड अब देश के शीर्ष राज्यों में सातवें स्थान पर है.
ये भी देखें- जमशेदपुर: आज रेलवे का ट्राफिक कम मेगा ब्लॉक, कई ट्रेन होगी प्रभावित
झरिया उजाड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि झरिया कोई लड्डू है, जो कोई खा लेगा. यहां के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हम नया झरिया बसाएंगे, मुख्यमंत्री की इस बात को लोग यह समझने लगे कि यह झरिया को यहां से उखाड़ फेंकेगे. जिसके बाद नया झरिया बसाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि हम एक नया भारत का निर्माण करेंगे. इसका यह मतलब नहीं होता की हम इस भारत को उठाकर समुद्र में फेंक देंगे और फिर एक नए भारत का निर्माण करेंगे. राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्षी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा सिर्फ और सिर्फ जनता की आंखों में धूल झोंक कर और झूठ बोलकर वोट हासिल करना चाहते हैं. विपक्षी दलों ने झरिया को एक तमाशा बनाकर रख दिया है.
ये भी देखें- झारखंड महासमर: हिंसा के बीच दूसरे चरण का चुनाव संपन्न, सिसई के एक बूथ पर होगा पुनर्मतदान
सरकार अब नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन यानी एनआरसी बनाने जा रही है, ताकि हम यह जान सके कि हमारे देश में कितने देसी है और कितने विदेशी. उन्होंने कहा कि सरकार ने एक सिटीजनशिप बिल लाने का प्रस्ताव तैयार किया है. जिसके तहत भारत के रहने वाले वैसे लोग जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों में उनका धार्मिक उत्पीड़न हो रहा है. वैसे लोगों को भारत की नागरिकता दी जाएगी.