धनबादः जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने स्लीपर कोच को आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. स्लीपर कोच के आइसोलेशन वार्ड आगले 10 दिनों में तैयार हो जाएंगे. आइसोलेशन वार्ड तैयार होने के बाद संक्रमित मरीजों के इलाज में काफी सहूलियत होगी.
यह भी पढ़ेंःधनबादः डीसी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, 60 बेड के आईसीयू वार्ड का निर्माण कार्य जारी
धनबाद कोचिंग डिपो में स्लीपर कोच को आइसोलेशन वार्ड में बदलने का काम शुरू हो गया है. कैरेज एंड वैगन विभाग के कर्मचारियों ने अब तक पांच आइसोलेशन कोच तैयार कर चुका है और अगले 10 दिनों के भीतर शेष कोच तैयार हो जाएगा. रेलवे अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक कोच में 16 बेड तैयार किया जा रहा है. इन सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा मुहैया कराई गई है, ताकि इमरजेंसी में मरीजों को बेहतर मेडिकल सुविधा मुहैया कराई जा सके.