धनबाद: जिले के हीरापुर के रहनेवाले रेलकर्मी राहुल महतो की मौत पूर्वा एक्सप्रेस की चपेट में आने से हो गई. 28 नवंबर 2019 को वह गैंगमैन के पद पर बहाल हुआ था. वहीं, सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर के रहनेवाले दंपति की वह इकलौती संतान था.
वहीं, आसनसोल रेल मंडल के बराकर स्टेशन से 1 किलोमीटर पूर्व की ओर अपलाइन में कार्यरत राहुल महतो की मौत पूर्वा एक्सप्रेस की चपेट में आने से हो गई. बताया जा रहा है कि 12 नंबर लोको लाइन पुल के नीचे पोल संख्या 228/1/3 के पास राहुल अपने साथियों के साथ काम कर रहा था इसी दौरान वह पानी के लिए गया, इसी बीच ट्रैक पर आ रही पूर्वा एक्सप्रेस की चपेट में आ गया. जिसके कारण उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- देवघर पुलिस ने 7 साइबर अपराधियों को दबोचा, कस्टमर केयर अधिकारी बनकर करते थे ठगी
मामले की जानकारी आसनसोल रेल मंडल, कुल्टी सिवाईएम और आरपीएफ के अधिकारियों को दी गई. आसनसोल इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी और सीवाईएम के अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं, सूचना मिलने के बाद आसनसोल जीआरपी भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.