ETV Bharat / state

धनबाद जेल में छापेमारी, तलाशे गए कैदियों के वार्ड, अमन सिंह की हत्या के बाद एक्शन में प्रशासन

Raid in Dhanbad jail. धनबाद के मंडल कारा में गुरुवार देर रात पुलिस और प्रशासन की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान कैदियों के वार्ड की तलाशी ली गई और उनसे पूछताछ भी की गई.

Raid in Dhanbad jail
Raid in Dhanbad jail
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 5, 2024, 6:36 AM IST

Updated : Jan 5, 2024, 6:44 AM IST

ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी का बयान

धनबाद: जिला प्रशासन की टीम ने गुरुवार देर रात धनबाद जेल में छापेमारी की. सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, एसडीएम उदय रजक और बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू छापेमारी में शामिल रहे. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी जेल के अंदर जांच में शामिल रही. सूत्रों के मुताबिक कैदी जेल के अंदर भूख हड़ताल पर हैं.

धनबाद जेल में छापेमारी के दौरान कैदियों के वार्ड की तलाशी ली गई. इसके साथ ही कई बंदियों से पूछताछ भी की गई. अमन सिंह की हत्या के बाद यहां से कई खूंखार कैदियों को शिफ्ट करने की भी बात कही जा रही है. गैंगस्टर अमन सिंह की धनबाद जेल के अंदर गोली मारकर हुई हत्या के बाद जिला प्रशासन मुस्तैद है. अमन सिंह की हत्या के बाद से लगातार जेल में छापेमारी की जा रही है. पिछले दिनों भी डीसी वरुण रंजन के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी.

अमन सिंह की हत्या के बाद से ही कैदियों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. जरा सी सूचना पर भी जिला प्रशासन की टीम चौकस हो जाती है. बिना सूचना के पुष्टि के ही जिला प्रशासन की टीम जेल के अंदर छापेमारी करती है, यूं कहे कि जेल की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन 24 घंटे अलर्ट मोड में रहती है. अमन सिंह की हत्या के बाद जेल की सुरक्षा पर कई सवाल उठ रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक जेल के अंदर कैदी भूख हड़ताल पर हैं, लेकिन इस बात की आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है. कहा जा रहा है कि शूटर अमन सिंह की हत्या के बाद से ही जेल के अंदर कई तरह के सामान ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. इससे कुछ कैदी नाराज हैं. उनका कहना है कि उन्हें बाहर से बिस्कुट और मिक्सचर जैसी कुछ चीजें मुहैया कराई जाएं.

ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी का बयान

धनबाद: जिला प्रशासन की टीम ने गुरुवार देर रात धनबाद जेल में छापेमारी की. सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, एसडीएम उदय रजक और बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू छापेमारी में शामिल रहे. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी जेल के अंदर जांच में शामिल रही. सूत्रों के मुताबिक कैदी जेल के अंदर भूख हड़ताल पर हैं.

धनबाद जेल में छापेमारी के दौरान कैदियों के वार्ड की तलाशी ली गई. इसके साथ ही कई बंदियों से पूछताछ भी की गई. अमन सिंह की हत्या के बाद यहां से कई खूंखार कैदियों को शिफ्ट करने की भी बात कही जा रही है. गैंगस्टर अमन सिंह की धनबाद जेल के अंदर गोली मारकर हुई हत्या के बाद जिला प्रशासन मुस्तैद है. अमन सिंह की हत्या के बाद से लगातार जेल में छापेमारी की जा रही है. पिछले दिनों भी डीसी वरुण रंजन के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी.

अमन सिंह की हत्या के बाद से ही कैदियों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. जरा सी सूचना पर भी जिला प्रशासन की टीम चौकस हो जाती है. बिना सूचना के पुष्टि के ही जिला प्रशासन की टीम जेल के अंदर छापेमारी करती है, यूं कहे कि जेल की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन 24 घंटे अलर्ट मोड में रहती है. अमन सिंह की हत्या के बाद जेल की सुरक्षा पर कई सवाल उठ रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक जेल के अंदर कैदी भूख हड़ताल पर हैं, लेकिन इस बात की आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है. कहा जा रहा है कि शूटर अमन सिंह की हत्या के बाद से ही जेल के अंदर कई तरह के सामान ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. इससे कुछ कैदी नाराज हैं. उनका कहना है कि उन्हें बाहर से बिस्कुट और मिक्सचर जैसी कुछ चीजें मुहैया कराई जाएं.

ये भी पढ़ें:

चास जेल में छापेमारीः नहीं मिला कोई आपत्तिजनक सामान

जमशेदपुर सेंट्रल जेल में छापेमारी, वार्ड से लेकर गोदाम तक ली गई तलाशी, नहीं मिला आपत्तिजनक सामान

धनबाद जेल में डीसी के नेतृत्व में छापेमारीः कैदी वार्ड की तलाशी, बंदियों से पूछताछ

गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड में जेलर समेत 7 कक्षपाल निलंबित, जेल से 2 पिस्टल बरामद, चार प्राथमिकी दर्ज

Last Updated : Jan 5, 2024, 6:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.