धनबाद : धनबाद के बरमसिया भूदा स्थित बाल सुधार गृह में कर्नल जेके सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस दौरान मोबाइल फोन के साथ कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है. जिसमें आठ मोबाइल फोन, दो चार्जर, दो धारदार हथियार के साथ खैनी और गुटखा भी बरामद किया गया है. इस संबंध में जांच की जा रही है कि आखिर बाल सुधार गृह तक ये सामान कैसे पहुंचे.
वार्डन किशोरों पर कड़ी नजर रखने के निर्देशः छापेमारी का नेतृत्व कर रहे कर्नल जेके सिंह ने बताया कि समय-समय पर डीएसडब्ल्यू और अन्य माध्यमों से हमें बाल सुधार गृह की सूचनाएं मिलती रहती हैं. इन सूचनाओं के आधार पर ही हम छापेमारी करते हैं. बाल सुधार गृह के ऑब्जरवेशन वार्ड और स्पेशल वार्ड में छापेमारी की गई. इसमें दोनों वार्डों में से तीन एंड्राइड फोन और पांच कीपैड फोन बरामद किया गया है. साथ में दो चार्जर और दो धारदार हथियार भी बरामद किया गया है. बाल सुधार गृह के किशोरों पर कड़ी नजर रखने की हिदायत वार्डन को दी गई है.
असामाजिक तत्व बाहर से बाल सुधार गृह में फेंकते हैं सामानः कर्नल जेके सिंह ने बताया कि असामाजिक तत्वों के द्वारा बाहर से बाल सुधार गृह में सामानों को फेंके जाने की सूचना कुछ दिनों से मिल रही है. असामाजिक तत्वों के इस प्रयास को रोकने में हम कई बार सफल हो जाते हैं. कई बार वह बाल सुधार गृह के सुरक्षाकर्मियों को देख असामाजिक तत्व फरार हो जाते हैं. हमारी कोशिश रहती है कि बाहर से फेंके गए सामानों को बाल बंदियों तक ना पहुंचने दिया जाए. बाहर से फेंके सामानों को सुरक्षाकर्मियों के द्वारा जब्त कर लिया जाता है.
सुधार के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की दी जानकारीः इसके साथ ही कर्नल जेके सिंह ने बाल बंदियों के बीच उनके सुधार के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सैफ बटालियन के उम्र दराज जवानों को यहां लगाया गया है. बाल बंधुओं को सुबह के समय 1 घंटे 35 मिनट का मौन व्रत और शाम के समय 1 घंटे 35 मिनट का मेडिटेशन कराया जा रहा है. जिसका लाभ बाल बंदियों को काफी मिल रहा है.