धनबादः बाघमारा BCCL ब्लॉक दो परियोजना में पुराने मजदूर और स्थानीय युवकों ने BCCL कंपनी और मां अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान ब्लॉक दो के 14 नंबर अंधा मोड़ के पास असंगठित आउटसोर्सिंग मजदूर संघ के बैनर तले पुराने मजदूरों ने बुधवार की सुबह से पहुंचे हैं.
BCCL का काम बंद करने वाले पुराने मजदूरों ने कहा कि पिछले 8 से 9 सालों से ब्लॉक दो में जो भी कंपनी आई है. उन सभी में वे सभी काम किए थे. लेकिन पिछले 3 साल से वे सभी बेरोजगार हैं. वर्तमान में मां अंबे प्राइवेट आउटसोर्सिंग कंपनी काम करने आई है. लेकिन यह कंपनी बंगाल और ओडिशा के लोगों को काम पर रख रही है. वहीं स्थानीय पुराने मजदूरों को काम नहीं दे रही है.
बाघमारा विधायक ने दिया समर्थन
वहीं मजदूरों ने कहा कि अपनी मांग को लेकर पहले कंपनी गेट के सामने सात दिवसीय धरना शांतिपूर्ण तरीके से हम सभी मजदूरों ने दिया. लेकिन सात दिनों में कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई. जिसके बाद बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो अंतिम दिन धरना स्थल पहुंचे और हमलोगों की मांग को सही बताते हुए समर्थन देने का काम भी किए. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक नियोजन देने पर सहमति नहीं बनती है तब तक ब्लॉक दो को बंद रखा जायेगा.