धनबाद: जिले के आर एस मोर कॉलेज की स्नातक की छात्रा से विगत दिनों हुई छेड़छाड़ को लेकर छात्रों में भारी आक्रोश है. शिक्षकेतर कर्मचारी पर छेड़खानी का आरोप है. छात्र लगातार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः बोकारोः वेदांता इलेक्ट्रोस्टील कंपनी के प्लांट में लगी आग, कड़ी मशक्कत से पाया गया काबू
मंगलवार को कॉलेज परिसर में पीड़ित छात्रा के परिजनों, ग्रामीणों एवं छात्र संघ नेताओं द्वारा घंटों हंगामा किया. बता दें कि गोविंदपुर के आरएस मोर कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई करने वाली एक छात्रा ने सोमवार को गोविंदपुर थाने में आवेदन देकर उक्त कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारी आनंद विश्वकर्मा पर छेड़खानी एवं दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी.
आज दर्जनों की संख्या में ग्रामीण एवं छात्रों कॉलेज कैंपस के समक्ष नारेबाजी की. कॉलेज के परिसर में जमकर हंगामा किया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने उग्र लोगों को शांत कराने का प्रयास करती रही लेकिन आक्रोशित लोगों की संख्या अधिक होने के कारण पुलिस को भीड़ को शांत करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
पूरे मामले में प्रशिक्षु दरोगा शिव चन्दन कुंभकार ने बताया कि शिकायत के आलोक में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन लोग काफी आक्रोशित है उन्हें समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.