धनबाद: विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले झरियावासियों ने लोदना मोड़ में लोगों ने 48 घंटे के अंदर पानी और बिजली आपूर्ति करने की मांग की. इसे लेकर लोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया और विरोध करते हुए कैंडल मार्च भी निकाला.
वहीं, मांगे नहीं माने जाने पर पूरे झरिया में चक्का जाम करने की चेतावनी भी लोगों ने दी है. पुतला दहन के दौरान लोगों ने सरकार विरोधी नारे लगाए.
विश्व हिंदू परिषद के अभिषेक बजरंगी ने कहा कि पानी और बिजली को लेकर झरिया में हाहाकार मचा हुआ है. लेकिन सरकार का ध्यान इस ओर नहीं है. बिजली 24 घंटे में महज 4 घंटे ही मिल रही है. बिजली नहीं रहने के कारण पानी की आपूर्ति बाधित है. पानी बिजली नहीं रहने के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है.
ये भी पढे़ं-डीवीसी की बिजली कटौती से जनता परेशान, झामुमो ने डीवीसी सब स्टेशन पर किया प्रदर्शन
बता दें कि पानी बिजली को लेकर कोयलांचल में लागातार लोग आंदोलन कर रहे हैं. लोगों को इंतजार है कि आखिर सरकार क्या कदम उठाती है.